शेयर बाजार

Stocks to Watch today, Aug 11: Tata Motors से लेकर ICICI Bank और Voltas तक, सोमवार को इन 10 शेयरों में दिखेगा एक्शन

Stocks to Watch today, August 11, 2025: टाटा मोटर्स, वोल्टास, आईसीआईसीआई बैंक और शिपिंग कॉर्पोरेशन आज देखने लायक कुछ प्रमुख स्टॉक हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 11, 2025 | 8:45 AM IST

Stocks to Watch today, Aug 11: एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (11 अगस्त) को सपाट स्तर पर खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8 बजे 34 अंक की गिरावट लेकर 24,426 पर था। यह बाजार के गिरावट में खुलने का संकेत देता है।

बाजार में चुनिंदा शेयरों में आज एक्शन देखने को मिल सकता है। निवेशक शुक्रवार को बाज़ार बंद होने के बाद और सप्ताहांत में विभिन्न कंपनियों की तरार से जारी तिमाही नतीजों पर भी नज़र रखेंगे। टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) उन प्रमुख शेयरों में शामिल हैं जिन पर पहली तिमाही के नतीजों के बाद नज़र रहेगी।

इस बीच, सोमवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Tata Motors: वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स का कर के बाद का लाभ (पीएटी) 63 प्रतिशत तक घटकर 3,924 करोड़ रुपये रह गया। सभी कारोबारों की बिक्री में गिरावट और मुख्य रूप से जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के लाभ में कमी का मुनाफे पर असर पड़ा। समेकित राजस्व भी 2.5 प्रतिशत घटकर 1,04,407 करोड़ रुपये रह गया, क्योंकि जेएलआर के राजस्व में 9.2 प्रतिशत, वाणिज्यिक वाहनों के राजस्व में 4.7 प्रतिशत और यात्री वाहनों के राजस्व में 8.2 प्रतिशत तक की गिरावट आई जो उद्योग की मांग में नरमी बताती है।

ICICI Bank: बैंक ने महानगरों और शहरी क्षेत्रों में सेविंग अकाउंट्स के लिए एवरेज न्यूनतम शेष राशि को मौजूदा ₹10,000 से बढ़ाकर ₹50,000 कर दिया है। बैंक ने सेमी अर्बन ब्रांच में सेविंग्स अकॉउंट खातों के लिए न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता को मौजूदा ₹5,000 से बढ़ाकर ₹25,000 और ग्रामीण शाखाओं में ₹2,500 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दिया है। यह नियम 1 अगस्त से खुलने वाले नए खातों पर लागू होगा।

Voltas: एयर कंडीशनर बनाने वाली और इंजीनियरिंग सर्विस प्रोवाइडर वोल्टास की कुल आय वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 19.6 प्रतिशत घटकर 4,021 करोड़ रुपये रह गई। यह एक साल पहले इसी तिमाही में 5,001 करोड़ रुपये थी। कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 141 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 335 करोड़ रुपये था।

Shipping Corporation of India: पीएसयू कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में ₹1,316 करोड़ का समेकित रेवेन्यू दर्ज किया। यह एक साल पहले की समान तिमाही के ₹1,514.3 करोड़ से 13.1 प्रतिशत कम है। कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) वित्त वर्ष 25-26की पहली तिमाही के ₹291.5 करोड़ की तुलना में 21.5 प्रतिशत बढ़कर ₹354.2 करोड़ हो गया।

HPCL, BPCL, IOCL: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों – इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL), और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL) के लिए घरेलू तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) की बिक्री पर घाटे की भरपाई के लिए 30,000 करोड़ रुपये के मुआवज़े के पैकेज को मंज़ूरी दे दी। आधिकारिक बयान के अनुसार, यह मुआवज़ा पैकेज 12 किस्तों में वितरित किया जाएगा और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा आवंटित किया जाएगा।

Page Industries: परिधान बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 21.52 प्रतिशत बढ़कर 200.79 करोड़ रुपये हो गया है। पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पीआईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी को बिक्री में वृद्धि, आपूर्ति श्रृंखला में दक्षता और लागत अनुकूलन से मदद मिली है। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 165.22 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय तीन प्रतिशत बढ़कर 1,316.56 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,277.51 करोड़ रुपये थी।

Signature Global: रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पांच गुना बढ़कर 34.43 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से मजबूत आवास मांग के बीच उच्च आय के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 6.79 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 865.66 करोड़ रुपये हो गई।

JK Tyre: वाहनों के टायर बनाने वाली कंपनी जेके टायर ऐंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत घटकर 163.35 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मुनाफे में यह गिरावट कच्चे माल की ऊंची लागत के कारण आई।

Q1 results today

इप्का लैबोरेटरीज, अशोका बिल्डकॉन, एस्ट्रल, ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस, बजाज कंज्यूमर केयर, बाटा इंडिया, बीईएमएल, ब्रिगेड होटल वेंचर्स, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स, प्राज इंडस्ट्रीज, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, ट्रैवल फूड सर्विसेज, वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स और वेबसोल एनर्जी सिस्टम अपनी तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगे। इस बीच, टाटा मोटर्स, एसबीआई, सीमेंस, वोल्टास और अन्य अपने परिणामों के बाद फोकस में रहेंगे।

First Published : August 11, 2025 | 8:39 AM IST