शेयर बाजार

Stocks to Watch on Sept 22: आज फोकस में रहेंगे JSW Steel, Glenmark Life, Samhi, Zaggle, Tata Motors जैसे स्टॉक्स

Stocks to Watch today, September 22, 2023: Jaguar ने बताया कि उसने सुपरचार्जर नेटवर्क तक एक्सेस पाने के लिए Tesla के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 22, 2023 | 8:49 AM IST

Stocks to Watch on Friday, September 22: भारत-कनाडा के बीच तनातनी बढ़ने की वजह से इक्विटी मार्केट शुक्रवार को लगातार चौथे दिन कमजोर रह सकते हैं। सुबह 7:40 बजे गिफ्ट निफ्टी 98 अंक नीचे 19,681 पर ट्रेड कर रहा था।

इसके अलावा दूसरी एशियाई बाजारों में, ऑस्ट्रेलिया और जापान के बेंचमार्क इंडेक्स 1 प्रतिशत नीचे थे, जबकि साउथ कोरिया का कोस्पी (Kospi) 0.5 प्रतिशत गिरा। इसके विपरीत, हांगकांग और चीन के इंडेक्स 0.1 प्रतिशत ऊपर थे।

ओवरनाइट, अमेरिका में नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 1.82 प्रतिशत पीछे चला गया, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.08 प्रतिशत गिर गया, और S&P 500 में 1.64 प्रतिशत की गिरावट आई।

इस बीच आज के इन स्टॉक्स पर फोकस रखना फायदेमंद साबित होगा-

Glenmark Life Sciences: मुंबई स्थित ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स ने गुरुवार को कहा कि उसके बोर्ड ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज (GLS) में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी 615 रुपये प्रति शेयर पर निरमा (Nirma) को बेचने की मंजूरी दे दी है। बता दें कि इसका मूल्यांकन 7,535 करोड़ रुपये होगा। दोनों कंपनियों के बीच जो यौदे किए गए हैं उनकी डील साइज 5,651 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

ग्लेनमार्क फार्मा की GLS में 7.84 प्रतिशत हिस्सेदारी बनी रहेगी, और ट्रॉन्जैक्शन के अनुसार, निरमा GLS के सभी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के लिए एक अनिवार्य ओपन ऑफर करेगी।

Samhi Hotels, Zaggle Prepaid Ocean Services: दोनों कंपनियां शुक्रवार को शेयर बाजार में डेब्यू करेंगी। सैम्ही होटल के लिए इश्यू प्राइस 126 रुपये तय किया गया है, जबकि जैगल के लिए 164 रुपये तय किया गया है।

Tata Motors: टाटा की सब्सिडियरी कंपनी जगुआर (Jaguar ) ने बताया है कि उसने सुपरचार्जर नेटवर्क तक एक्सेस पाने के लिए Tesla के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

BSE: गलत ऑर्डर प्लेसमेंट को रोकने के उपाय के रूप में, एक्सचेंज ने नोटिफाई किया है कि इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में स्टॉप लॉस विद मार्केट कंडीशन (SL-M) 9 अक्टूबर, 2023 से बंद कर दिए जाएंगे।

Oil India, Gujarat Gas: जीवन बीमा निगम (LIC) ने OIL में हिस्सेदारी 11.3 फीसदी से घटाकर 9.69 फीसदी कर दी है। साथ ही, LIC ने गुजरात गैस में हिस्सेदारी 4.98 फीसदी से बढ़ाकर 5.01 फीसदी कर ली है।

ICICI Bank: कर्जदाता यानी बैंक अक्टूबर 2023 के अंत तक क्वांटम कॉर्पहेल्थ प्राइवेट (Quantum CorpHealth Private) में 4.99 करोड़ रुपये में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा।

ICICI Lombard: भार्गव दासगुप्ता ने कंपनी के MD और CEO पद से इस्तीफा दे दिया है।

Muthoot Finance: मुथूट फाइनैंस 700 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए सिक्योर्ड रिडीमेबल नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर जारी करेगा। यह इश्यू 21 सितंबर को खुला और 6 अक्टूबर को बंद होगा।

JSW Steel: जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड कनाडा की टेक रिसोर्सेज की स्टीलमेकिंग कोयला यूनिट में हिस्सेदारी खरीदने की प्रक्रिया को धीमा कर रही है। यह रिपोर्ट रॉयटर्स ने गुरुवार को दी। हालांकि, उसने कहा कि कागजी कार्रवाई अभी भी चल रही है।

The Phoenix Mills: कंपनी ने बचे हुए 5,000 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण पूरा कर लिया है, जो बार्ट्राया मॉल डेवलपमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (Bartraya Mall Development Company Private Limited) की शेयर कैपिटल का 50 प्रतिशत है।

Vedanta: कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर NCD के जरिए 2,500 करोड़ रुपये तक जुटाएगी।

InterGlobe Aviation: इंडिगो ने इंगलैंड की कंपनी ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) के साथ एक कोडशेयर पार्टनरशिप पर हस्ताक्षर किए हैं।

Kalyani Forge: शेयरधारकों ने कंपनी के प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में विराज गौरीशंकर कल्याणी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

Sunteck Realty: इंटरनैशनल फाइनैंस कॉरपोरेशन (IFC) और सनटेक रियल्टी ने महाराष्ट्र राज्य में मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) के भीतर चार से छह ग्रीन हाउसिंग प्रोजेक्ट में लगभग 12,000 हाई क्वालिटी वाली आवास इकाइयों के विकास को बढ़ावा देने के लिए 750 करोड़ रुपये (90 मिलियन डॉलर) तक के कुल निवेश के साथ एक जॉइंट प्लेटफॉर्म बनाने के लिए पार्टनरशिप की है।

NBCC: सराकरी इकाई को SAIL Bhilai Steel Plant की टाउनशिप और खदानों (mines) में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

First Published : September 22, 2023 | 8:49 AM IST