शेयर बाजार

Stocks to Watch: BSE, Infosys से लेकर UltraTech, BEL, Jindal Steel और BEML, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

निफ्टी 50 इंडेक्स के प्रदर्शन का प्रारंभिक संकेतक गिफ्ट निफ्टी सुबह 07:50 बजे 5 अंक या 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,752 पर था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 28, 2025 | 8:37 AM IST

Stocks to Watch Today, 28 March: वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार सतर्क रुख के साथ खुल सकते हैं। वैश्विक और घरेलू संकेत मिले-जुले बने हुए हैं। साथ ही अमेरिकी टैरिफ की समयसीमा भी नजदीक आ रही है।

गिफ्ट निफ्टी से घरेलू शेयरों के लिए सपाट या थोड़ी ऊपर शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। निफ्टी 50 इंडेक्स के प्रदर्शन का शुरूआती संकेतक माने जाने वाल गिफ्ट निफ्टी सुबह 07:50 बजे 5 अंक या 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,752 पर था।

इस बीच आज इन स्टॉक्स पर निवेशकों को नजर रखनी चाहिए;

BSE share price: भारत के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज – नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रतिद्वंद्वी – ने अपने एक्सपयारी की समाप्ति तिथि को गुरुवार से सोमवार तक बदलने की अपनी योजना को टाल दिया है। यह गुरुवार को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा परामर्श पत्र जारी किए जाने के बाद हुआ है।

Max Financial Services share price: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड (एमएफ), मॉर्गन स्टेनली और सोसाइटी जनरल समेत आठ संस्थाओं ने गुरुवार को खुले बाजार लेनदेन के जरिए सामूहिक रूप से मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.6 प्रतिशत हिस्सेदारी 611.60 करोड़ रुपये में खरीदी।

UltraTech Cement share price: कंपनी ने मध्य प्रदेश के मैहर में अपनी इकाई में 33.5 लाख टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) की ब्राउनफील्ड क्लिंकर क्षमता के साथ-साथ 2.7 एमटीपीए क्षमता वाली दो सीमेंट मिलों में से एक को चालू किया। इसके अलावा कंपनी ने महाराष्ट्र के धुले में 1.2 एमटीपीए क्षमता की ग्राइंडिंग इकाई के ब्राउनफील्ड विस्तार को भी चालू कर दिया।

Bharat Electronics share price: एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ने 12 मार्च से अब तक ₹1,385 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। इससे चालू वित्त वर्ष में प्राप्त ऑर्डर का कुल मूल्य ₹18,415 करोड़ हो गया है। प्रमुख ऑर्डर में रडार स्पेयर, रडार अपग्रेडेशन, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, सिमुलेटर, उन्नत लैंड नेविगेशन सिस्टम और टैंकों के लिए स्टेबलाइजर शामिल हैं।

Infosys share price: सूचना प्रौद्योगिकी (IT) प्रमुख ने ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट पार्ट्स के वितरक एलकेक्यू यूरोप के साथ सहयोग की घोषणा की है, ताकि मानव संसाधन परिचालन में सुधार, लागत में कमी लाने और उत्पादकता बढ़ाने के लिए उन्नत एनालिटिक्स-सक्षम मानव पूंजी प्रबंधन (एचसीएम) समाधान को लागू किया जा सके।

Asian Paints share price: कंपनी की सहायक कंपनी एशियन पेंट्स (पॉलिमर्स) प्राइवेट लिमिटेड गुजरात में विनाइल एसीटेट एथिलीन इमल्शन और विनाइल एसीटेट मोनोमर के लिए 2,560 करोड़ रुपये में मेन्युफेक्चरिंग प्लांट और एथिलीन भंडारण तथा हैंडलिंग सुविधा स्थापित करेगी। कंपनी ने प्री-ऑपरेटिव खर्चों और परियोजना लागतों में कुछ वृद्धि के कारण ₹690 करोड़ की पूंजीगत व्यय लागत को भी मंजूरी दी है।

BEML share price: कंपनी को बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड से स्टैण्डर्ड गौज मेट्रो कार्स के डिजाइन, मेन्युफेक्चर, सप्लाई, इंस्टालेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए 405 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है।

Jindal Steel & Power share price: स्टील कंपनी शारदापुर जलाटाप ईस्ट कोल ब्लॉक के लिए सफल बोलीदाता के रूप में उभरी, जिसमें कुल भूवैज्ञानिक संसाधन 3,257 मिलियन टन है। यह खदान अंगुल स्टील प्लांट से लगभग 11 किलोमीटर हवाई दूरी पर स्थित है।

Adani Green share price: अदाणी ग्रुप की कंपनी ने गुजरात के खावड़ा में विभिन्न पूर्ण स्वामित्व वाली स्टेपडाउन सहायक कंपनियों के जरिये 396.7 मेगावाट बिजली परियोजनाओं का संचालन शुरू किया है। इस संयंत्र के चालू होने के साथ ही इसकी कुल परिचालन अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़कर 13,487.8 मेगावाट (मेगावाट) हो गई है।

Force Motors share price: कंपनी ने भारतीय रक्षा बलों को 2,978 फोर्स गोरखा हल्के वाहनों की आपूर्ति के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं। यह ऑर्डर जीएस 4X4 800 किलोग्राम सॉफ्ट-टॉप वाहनों के लिए है।

First Published : March 28, 2025 | 8:17 AM IST