facebookmetapixel
भारत-ब्राजील ने व्यापार, दुर्लभ मृदा खनिजों पर की बातमानवयुक्त विमानों की बनी रहेगी अहमियत : वायु सेना प्रमुखजीवन बीमा कंपनियां वितरकों का कमीशन घटाकर GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देंगीRBI ने ECB उधारी के लिए वित्तीय क्षमता आधारित सीमा और बाजार दरों पर उधार लेने का दिया प्रस्तावभारतीय कंपनियों में IPO की होड़, 185 से ज्यादा DRHP दाखिल होने से प्राइमरी मार्केट हुआ व्यस्तभारतीय को-वर्किंग कंपनियां GCC के बढ़ते मांग को पूरा करने के लिए आसान ऑप्शन कर रही हैं पेशभारतीय दवा कंपनियां अमेरिका में दवा की कीमतें घटाकर टैरिफ से राहत पाने की राह पर!हीरा नगरी सूरत पर अमेरिकी टैरिफ का असर: मजदूरों की आय घटी, कारोबार का भविष्य अंधकार मेंपुतिन ने भारत-रूस व्यापार असंतुलन खत्म करने पर दिया जोरखुदरा पर केंद्रित नए रीट्स का आगमन, मॉल निवेश में संस्थागत भागीदारी बढ़ने से होगा रियल एस्टेट का विस्तार

Stocks to Sell: इन 5 स्टॉक्स से बेचकर निकल जाएं, Q4 के बाद कोटक ने दी है SELL रेटिंग

Stocks to Sell: कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी कवरेज में शामिल कुछ स्टॉक्स को बेचने की सलाह दी है। इनमें Bajaj Auto और Ola Electric भी शामिल हैं।

Last Updated- May 30, 2025 | 1:16 PM IST
SELL Rating

Stocks to Sell: शेयर बाजार में रिजल्ट सीजन लगभग अपने आखिरी फेस में चल रहा है। इस दौरान कई कंपनियों ने अपने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है और कुछ अभी जारी कर रही है। इस दौरान कई कंपनियों के नतीजे अनुमान से बेहतर जबकि कुछ के तिमाही नतीजे बाजार की उम्मीदों से कम रहे हैं। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच तिमाही नतीजों की वजह से स्टॉक्स में अच्छा-खासा मूवमेंट देखने को मिल रहा है। तिमाही नतीजों के चलते स्टॉक्स में जारी खींच-तान के बीच ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी कवरेज में शामिल कुछ स्टॉक्स को बेचने की सलाह दी है। हमने ऐसे 5 स्टॉक्स सेलेक्ट किए है जिन पर ब्रोकरेज हॉउस ने ‘SELL’ रेटिंग दी है।

Bajaj Auto: टारगेट प्राइस ₹7250| रेटिंग SELL|

कोटक इंस्टीट्यूशनल ने बजाज ऑटो पर अपनी ‘SELL’ को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 7250 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के माजूदा भाव से 18% कम है। बजाज ऑटो के शेयर गुरुवार को 8873 रुपये पर बंद हुए थे।

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी अपने हाई लेवल पर पहुंच चुकी है और अब यही स्तर कायम रहने की संभावना है। निर्यात और घरेलू बाजारों में कमजोर प्रोडक्ट मिक्स को अनुकूल विदेशी मुद्रा दरें (FX) संतुलित कर देंगी। वर्तमान मार्केट प्राइस (CMP) पर अधिकांश सकारात्मक पहलू पहले से ही शामिल हो चुके हैं। इसलिए हम ‘SELL’ की रेटिंग को बरकरार रखते हैं।

यह भी पढ़ें…Monsoon Picks 2025: पोर्टफोलियो में रख लें ये 8 शेयर, रिटर्न की होगी झमाझम बारिश, ब्रोकरेज ने दिए ₹6450 तक के टारगेट

SAIL: टारगेट प्राइस ₹80| रेटिंग SELL|

ब्रोकरेज ने सरकारी स्टील कंपनी स्टील ऑर्थोरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के शेयर पर भी अपनी ‘SELL’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 80 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, स्टॉक में करीब 77% की गिरावट आ सकती है।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का Q4FY25 का समायोजित EBITDA हमारे अनुमान से 3% कम रहा। इसका मुख्य कारण कम मार्जिन था। हालांकि अधिक वॉल्यूम ने इसे काफी हद तक संतुलित कर दिया। वहीं, कंपनी के रियलाइजेशन पर असर पड़ा है। हम उम्मीद करते हैं कि स्टील की कीमतों में वृद्धि (सेफगार्ड ड्यूटी के कारण) और कच्चे माल की कीमतों में स्थिरता के चलते अगली तिमाही में मार्जिन में सुधार होगा।

कंपनी ने मैनेजमेंट ने FY2031 तक सालाना 1.5 करोड़ टन की विस्तार योजना को दोहराया है। हमने बेहतर मार्जिन और वॉल्यूम के कारण EBITDA अनुमानों में वृद्धि की है और फेयर वैल्यू को ₹60 से बढ़ाकर ₹80 किया है। इसके बावजूद, हम ‘SELL’ की रेटिंग को बनाए रखते हैं।

Varroc Engineering: टारगेट प्राइस ₹480| रेटिंग SELL|

कोटक ने ऑटो कंपोनेंट कंपनी वैरोक इंजीनियरिंग के शेयर पर अपनीबेचने की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 480 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, स्टॉक में 6% की गिरावट आ सकती है। वैरोक इंजीनियरिंग के शेयर गुरुवार को 513 रुपये पर बंद हुए।

Samvardhana Motherson: टारगेट प्राइस ₹130| रेटिंग SELL|

ब्रोकरेज ने दिग्गज ऑटो कंपोनेंट संवर्द्धन मदरसन पर अपनी रेटिंग को डाउनग्रेड कर SELL कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 130 रुपये का फेयर वैल्यू रखा है। यह शेयर के मौजूदा भाव 152 रुपये से करीब 15% कम है। कोटक ने कहा कि महंगे वैल्यूएशन के कारण हमने स्टॉक पर रेटिंग को डाउनग्रेड कर SELL कर दिया है।

Ola Electric: टारगेट प्राइस ₹30| रेटिंग SELL|

कोटक इंस्टीट्यूशनल ने ओला इलेक्ट्रिक पर अपनी डाउनग्रेड रेटिंग ‘SELL‘ को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 30 रुपये कर दिया है। पहले यह 50 रुपये था। इस तरह, शेयर में 43% की गिरावट आ सकती है।

कोटक ने ओला इलेक्ट्रिक के शेयर को डाउनग्रेड करते हुए ‘Sell’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा और ब्रांड इक्विटी में गिरावट के चलते कंपनी को EBITDA स्तर पर घाटा होता रहेगा।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। यहां निवेश की सलाह नहीं है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - May 30, 2025 | 1:04 PM IST

संबंधित पोस्ट