शेयर बाजार

1-2 दिन में ये 3 स्टॉक्स करा सकते हैं अच्छा मुनाफा, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक; चेक करें TGT, SL

निर्मल बंग ने 1-2 दिनों में खरीदने के लिहाज से 3 स्टॉक्स को टेक्निकल पिक किया है। इनमें विशाल मेगा मार्ट, रेन इंडस्ट्रीज लिमिटेड और लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन शामिल हैं।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- April 23, 2025 | 10:09 AM IST

Stocks to buy: वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव संकेत लेते हुए भारतीय शेयर बाजार बुधवार (23 अप्रैल) को लगातार सातवें ट्रेडिंग सेशन में मजबूती के साथ खुले। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स खुलते ही 500 से ज्यादा अंक चढ़ गया जबकि निफ्टी-50 तेजी के साथ 24,300 के पार चला गया। एचसीएल टेक के नेतृत्व में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा जैसी आईटी स्टॉक्स में जोरदार तेजी से बाजार चढ़कर खुला।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार को 187 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 79,595 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी50 (Nifty-50) 41 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,167 पर बंद हुआ। एफआईआई (FIIs) ने लगातार पांचवें दिन मंगलवार को ₹1,290.43 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि डीआईआई (DIIs) ने ₹885.63 करोड़ के शेयरों की शुद्ध बिक्री की।

इस बीच, ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग ने 1-2 दिनों में खरीदने के लिहाज से टेक्निकल आधार पर 3 स्टॉक्स को पिक किया है। इनमें विशाल मेगा मार्ट, रेन इंडस्ट्रीज लिमिटेड और लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया शामिल हैं। जानते हैं इनके टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस के बार में;

Vishal Mega Mart: टारगेट प्राइस ₹122| स्टॉप लॉस ₹105| ड्यूरेशन 1-2 दिन|

ब्रोकरेज ने विशाल मेगा मार्ट को 110.5 रुपये के आस-पास 1-2 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। स्टॉक पर 122 रुपये का टारगेट प्रैस और 105 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। विशाल मेगा मार्ट के शेयर बुधवार को 113.10 रुपये के भाव पर खुले। पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 4.17% चढ़ा है।

ALSO READ | Stock Market Open: जोरदार मजबूती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक उछला; निफ्टी 24,300 के पार

Rain Industries: टारगेट प्राइस ₹158| स्टॉप लॉस 140|

रेन इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार को 146.30 रुपये पर खुला। ब्रोकरेज ने स्टॉक को 146.1 रुपये के आस-पास खरीदने की सलाह दी है। साथ ही स्टॉक पर 848 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। जबकि स्टॉप लॉस 810 रुपये पर रखा गया है। शेयर पिछले एक हफ्ते में 3.08% चढ़ा है।

Life Insurance Corporation of India: टारगेट प्राइस: ₹848| स्टॉप लॉस ₹810|

तीसरा स्टॉक लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया है। ब्रोकरेज ने 1-2 दिन के लिए स्टॉक को 822.7 की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 848 रुपये 848 रुपये रखा है। जबकि स्टॉप लॉस 810 पर लगाने की सलाह दी है। स्टॉक सुबह 9:45 बजे 0.29% गिरकर 819.40 पर था।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : April 23, 2025 | 9:57 AM IST