शेयर बाजार

एक साल में 50% तक रिटर्न का मौका! ब्रोकरेज ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक

Stocks To Buy: शेयरखान ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, REC लिमिटेड, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल, ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और अरविंद स्मार्टस्पेस को खरीदने की सलाह दी है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- June 24, 2025 | 3:10 PM IST

Stocks to Buy: दुनियाभर में ट्रंप ट्रेड टैरिफ और भू-राजनैतिक संकट को लेकर फैली अनिश्चितता के बीच भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, बाजार में अनिश्चितता के बावजूद 50 शेयरों वाले इंडेक्स निफ्टी-50 (Nifty-50) में जून में लगभग 1% की वृद्धि हुई है। यह केंद्रीय बैंक के नीतिगत उपायों में ढ़ील और मजबूत घरेलू ग्रोथ संभावनाओं के कारण लगातार चौथे महीने बढ़त में रह सकता है।

बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने फंडामेंटल अपडेट में चुनिंदा शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इन स्टॉक्स में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, आरईसी लिमिटेड, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल, ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (TCI) और अरविंद स्मार्टस्पेस शामिल हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि इन स्टॉक्स में अगले एक साल में करीब 50 फीसदी तक का तगड़ा अपसाइड देखने को मिल सकता है।

AU Small Finance Bank

शेयरखान ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) को फंडामेंटल पिक बनाया है। शेयर पर खरीदारी की सलाह है। प्रति शेयर टारगेट प्राइस 900 रुपये रखा है। बीते कारोबारी सेशन 24 जून को शेयर 796 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 13 फीसदी का तगड़ा रिटर्न देखने को मिल सकता है। बीते एक साल में स्टॉक का रिटर्न 17 फीसदी के ज्यादा रहा है।

यह भी पढ़ें…Basmati Rice Stocks: ईरान-इज़राइल सीज़फायर के बाद इन 3 शेयरों में 11% तक की तेजी

REC Ltd

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने आरईसी लिमिटेड पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। स्टॉक का टारगेट प्राइस 535 रुपये प्रति शेयर रखा है। बीते सेशन शेयर 397 पर बंद हुआ था। इस तरह यहां से शेयर आगे करीब 35 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। पिछले एक साल में स्टॉक 23% की गिरावट आई है।

Kalpataru Projects International

शेयरखान ने फंडमेटल अपडेट में कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल (Kalpataru Projects International ) को भी शामिल किया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। स्टॉक पर 1570 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। बीते सेशन शेयर 1189 पर बंद हुआ था। मौजूदा भाव से स्टॉक में 32 फीसदी का तगड़ा अपसाइड देखने को मिल सकता है। बीते एक साल में यह शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है।

Transport Corporation of India

ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (TCI) पर शेयरखान की खरीदारी की सलाह बरकरार है। टारगेट प्राइस 1400 रुपये प्रति शेयर है। बीते कारोबारी सेशन शेयर 1118 रुपये पर था। यहां से शेयर करीब 25 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे सकता है। स्टॉक ने एक साल में करीब 25% का रिटर्न दिया है।

Arvind Smartspaces

शेयरखान ने अरविंद स्मार्टस्पेस पर खरीदारी की सलाह दी है। टारगेट प्राइस 973 रुपये प्रति शेयर रखा है। बीते कारोबारी सेशन स्टॉक 652 पर सेटल हुआ था। इस तरह यहां से यह शेयर 49 फीसदी का तगड़ा अपसाइड दिखा सकता है। स्टॉक का बीते एक साल का रिटर्न सपाट है।

First Published : June 24, 2025 | 3:10 PM IST