Stocks To Buy: भारतीय शेयर बाजारों के लिए पिछले कुछ दिनों में उतार-चढ़ाव देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अनिश्चिताओं के चलते बाजार में अस्थिरता देखने को मिली है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कभी खरीदारी के रुख से भी बाजार ऊपर-नीचे हुआ है। हालांकि, तिमाही नतीजों के साथ चुनिंदा स्टॉक्स और सेक्टर्स में एक्शन भी देखने को मिला है। शेयर बाजार में इस मूड-माहौल के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर इन्वेस्टमेंट के लिहाज से आकर्षक नजर आ रहे हैं। चौथी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेस में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के स्टॉक पीएनसी इंफ्राटेक (PNC Infratech) पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोक्रेजीज ने स्टॉक में 40% अपसाइड की संभावना जताई है।
ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने पीएनसी इंफ्राटेक (PNC Infratech) पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 398 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक 33 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। पीएनसी इंफ्राटेक के शेयर गुरुवार को 398 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज का कहना है कि पीएनसी इंफ्राटेक की प्रमुख सकारात्मक बातें इसकी मजबूत बैलेंस शीट, विभिन्न कैपेक्स-उन्मुख क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य एग्जीक्यूशन का इतिहास और स्थिर मार्जिन हैं। हम कंपनी पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखते हैं और इसके स्टैंडअलोन बिजनेस को FY27E EPS पर 10 गुना प्राइस-टू-अर्निंग रेशियो (PER) के आधार पर वैल्यू करते हैं।
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने पीएनसी इंफ्राटेक (PNC Infratech) पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखता है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 340 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 13% का अपसाइड दिखा सकता है।
ब्रोकरेज के अनुसार, इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को मजबूती मिलने की उम्मीद है। प्रोजेक्ट अवॉर्डिंग गतिविधियों में तेजी आ रही है और बजट 2025-26 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) को ₹2.8 लाख करोड़ का आवंटन किया गया है। हमें उम्मीद है कि कंपनी FY26 में 25% की राजस्व वृद्धि दर्ज करेगी। इसका आधार मजबूत और विविध ऑर्डर बुक, मजबूत ऑर्डर इनफ्लो (विशेष रूप से MoRTH से बैन हटने के बाद), कर्जमुक्त बैलेंस शीट और सरकार की ओर से मिल रहा सकारात्मक सहयोग रहेगा।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने पीएनसी इंफ्राटेक पर अपनी ‘ADD’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 322 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक 7% का अपसाइड दिखा सकता है।
पीएनसी इंफ्राटेक का जनवरी-मार्च तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट (PAT) 75 करोड़ रुपये रहा। जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 396 करोड़ रुपये था (जिसमें ₹222 करोड़ का आर्बिट्रेशन अवॉर्ड शामिल था)। तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेट इनकम 1,704 करोड़ रुपये रही। यह पिछले साल की समान तिमाही में ₹2,600 करोड़ थी (जिसमें ₹296.79 करोड़ का आर्बिट्रेशन अवॉर्ड शामिल था)।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। यहां निवेश की सलाह नहीं है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)