facebookmetapixel
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोर

2024 में छोटी कंपनियों के स्टॉक्स का रहा जलवा, एक्सपर्ट्स से जानिए 2025 में कहां बनेगा मुनाफा?

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि मजबूत घरेलू खपत और सरकारी बुनियादी ढांचे पर खर्च जैसे फैक्टर्स से मिडकैप, स्मालकैप शेयरों को बूस्ट मिलेगा।

Last Updated- December 26, 2024 | 2:03 PM IST
Stock market
Stock Market

साल 2024 में ग्लोबल बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू शेयर बाजार में पॉजिटिव ट्रेंड रहा और रिटेल निवेशकों ने जमकर वेल्थ बनाई। मार्केट की रैली में दलाल स्ट्रीट पर छोटी कंपनियों के शेयरों का दबदबा रहा। इनमें निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 2024 में शेयर बाजारों में पॉजिटिव ट्रेंड मजबूत घरेलू नगदी, भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत बुनियादी ढांचे और नीतिगत निरंतरता के चलते रहा। जिसके चलते इंडेक्सेस ने इस साल कई रिकॉर्ड तोड़े। एक्सपर्ट्स अगले वर्ष के लिए मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों को लेकर बुलिश हैं।

इंडेक्स की कैसी रही चाल

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि मजबूत घरेलू खपत और सरकारी बुनियादी ढांचे पर खर्च जैसे फैक्टर्स से मिडकैप, स्मालकैप शेयरों को बूस्ट मिलेगा। इस साल 23 दिसंबर तक बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 12,144.15 अंक या 28.45 प्रतिशत उछला है, जबकि मिडकैप सूचकांक 9,435.09 अंक या 25.61 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं बीएसई सेंसेक्स 6,299.91 अंक या 8.72 प्रतिशत चढ़ा है।

बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक इस साल 12 दिसंबर को 57,827.69 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि मिडकैप सूचकांक 24 सितंबर को 49,701.15 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। सेंसेक्स 27 सितंबर को 85,978.25 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड की निदेशक पलका अरोड़ा चोपड़ा ने कहा, ‘‘सेक्टोरल ग्रोथ, नीति समर्थन और निवेशकों की रुचि के चलते स्मॉलकैप तथा मिडकैप सूचकांकों ने 2024 में बेहतर प्रदर्शन किया। रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थकेयर और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे प्रमुख सेक्टर्स को सरकारी नीतिगत फैसले और बेहतर मार्केट कंडीशन का फायदा मिला। उन्होंने कहना है, ‘‘बढ़ती घरेलू खपत, प्रौद्योगिक उन्नति और उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना जैसे कार्यक्रमों के दम पर छोटी कंपनियों की आय में वृद्धि में सुधार हुआ जिससे उन्हें मजबूती मिली।’’

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुनील न्याति ने कहा, मिडकैप तथा स्मॉलकैप सेगमेंट के बेहतर प्रदर्शन के पीछे घरेलू नगदी एक प्रमुख ड्राइवर रही है। मुख्य रूप से मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स की ओर निर्देशित रिकॉर्ड SIP इनफ्लो ने इस ट्रेंड में अहम रोल निभाया।’’ घरेलू शेयरों के हाई वैल्युएशन के चलते रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी को हाल के महीनों में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है।

स्मॉलकैप तथा मिडकैप शेयरों के अगले साल के परिदृश्य पर मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के चोपड़ा ने कहा कि मजबूत घरेलू खपत, सरकारी बुनियादी ढांचे पर खर्च तथा पीएलआई योजना जैसे सुधारों से प्रेरित होकर 2025 में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों का आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है।

First Published - December 26, 2024 | 1:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट