facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

2024 में छोटी कंपनियों के स्टॉक्स का रहा जलवा, एक्सपर्ट्स से जानिए 2025 में कहां बनेगा मुनाफा?

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि मजबूत घरेलू खपत और सरकारी बुनियादी ढांचे पर खर्च जैसे फैक्टर्स से मिडकैप, स्मालकैप शेयरों को बूस्ट मिलेगा।

Last Updated- December 26, 2024 | 2:03 PM IST
Stock market
Stock Market

साल 2024 में ग्लोबल बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू शेयर बाजार में पॉजिटिव ट्रेंड रहा और रिटेल निवेशकों ने जमकर वेल्थ बनाई। मार्केट की रैली में दलाल स्ट्रीट पर छोटी कंपनियों के शेयरों का दबदबा रहा। इनमें निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 2024 में शेयर बाजारों में पॉजिटिव ट्रेंड मजबूत घरेलू नगदी, भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत बुनियादी ढांचे और नीतिगत निरंतरता के चलते रहा। जिसके चलते इंडेक्सेस ने इस साल कई रिकॉर्ड तोड़े। एक्सपर्ट्स अगले वर्ष के लिए मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों को लेकर बुलिश हैं।

इंडेक्स की कैसी रही चाल

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि मजबूत घरेलू खपत और सरकारी बुनियादी ढांचे पर खर्च जैसे फैक्टर्स से मिडकैप, स्मालकैप शेयरों को बूस्ट मिलेगा। इस साल 23 दिसंबर तक बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 12,144.15 अंक या 28.45 प्रतिशत उछला है, जबकि मिडकैप सूचकांक 9,435.09 अंक या 25.61 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं बीएसई सेंसेक्स 6,299.91 अंक या 8.72 प्रतिशत चढ़ा है।

बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक इस साल 12 दिसंबर को 57,827.69 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि मिडकैप सूचकांक 24 सितंबर को 49,701.15 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। सेंसेक्स 27 सितंबर को 85,978.25 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड की निदेशक पलका अरोड़ा चोपड़ा ने कहा, ‘‘सेक्टोरल ग्रोथ, नीति समर्थन और निवेशकों की रुचि के चलते स्मॉलकैप तथा मिडकैप सूचकांकों ने 2024 में बेहतर प्रदर्शन किया। रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थकेयर और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे प्रमुख सेक्टर्स को सरकारी नीतिगत फैसले और बेहतर मार्केट कंडीशन का फायदा मिला। उन्होंने कहना है, ‘‘बढ़ती घरेलू खपत, प्रौद्योगिक उन्नति और उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना जैसे कार्यक्रमों के दम पर छोटी कंपनियों की आय में वृद्धि में सुधार हुआ जिससे उन्हें मजबूती मिली।’’

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुनील न्याति ने कहा, मिडकैप तथा स्मॉलकैप सेगमेंट के बेहतर प्रदर्शन के पीछे घरेलू नगदी एक प्रमुख ड्राइवर रही है। मुख्य रूप से मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स की ओर निर्देशित रिकॉर्ड SIP इनफ्लो ने इस ट्रेंड में अहम रोल निभाया।’’ घरेलू शेयरों के हाई वैल्युएशन के चलते रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी को हाल के महीनों में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है।

स्मॉलकैप तथा मिडकैप शेयरों के अगले साल के परिदृश्य पर मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के चोपड़ा ने कहा कि मजबूत घरेलू खपत, सरकारी बुनियादी ढांचे पर खर्च तथा पीएलआई योजना जैसे सुधारों से प्रेरित होकर 2025 में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों का आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है।

First Published - December 26, 2024 | 1:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट