facebookmetapixel
Amazon और Flipkart का फेस्टिवल धमाका, ₹1.2 लाख करोड़ के शॉपिंग सीजन के लिए वार रूम तैयारAtlanta Electricals IPO: ₹142 पर पहुंच गया GMP, 24 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई; जानें क्या करती है कंपनीJio Payments Bank का ‘सेविंग्स प्रो’ लॉन्च, अतिरिक्त पैसों पर मिलेगा 6.5% तक ब्याज$1 लाख की H1-B वीजा फीस का भारतीय आईटी सेक्टर पर होगा मामूली असर: नैसकॉमAmazon-Flipkart पर अर्ली एक्सेस सेल शुरू; स्मार्टफोन, TV और AC पर 80% तक छूटGST 2.0 के बाद RBI देगा दिवाली तोहफा! SBI रिपोर्ट का अनुमान- रीपो रेट में और हो सकती है कटौतीAdani Power Share: अचानक ऐसा क्या हुआ कि 20% उछला स्टॉक, निवेशकों में खरीदने की मची लूटGold-Silver price today: नवरात्रि के पहले दिन ऑल टाइम हाई पर चांदी, सोने का भाव 1,10,600 परUpcoming NFOs: पैसा रखें तैयार! 9 फंड्स लॉन्च को तैयार, ₹500 से निवेश शुरूH-1B वीजा फीस बढ़ने से आईटी स्टॉक्स में खलबली, ब्रोकरेज ने बताया – लॉन्ग टर्म में क्या होगा असर

लॉजिस्टिक कंपनी Q1 में 67% उछला मुनाफा, शेयर 7% भागा; ब्रोकरेज बोले-खरीद लो, ₹600 तक जाएगा का भाव

Delhivery Share: तिमाही नतीजों के बाद मजबूत ग्रोथ के दम पर ब्रोकरेज हाउसेस ने लॉजिस्टिक्स सोल्यूशन प्रोवाइडर Delhivery में खरीदारी की सलाह दी है।

Last Updated- August 04, 2025 | 4:21 PM IST
Stock to buy

Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (4 अगस्त) को मजबूती के साथ लॉजिस्टक कंपनी डेल्हीवरी लिमिटेड (Delhivery) के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा चढ़कर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों के बाद आई। जून तिमाही में डेल्हीवरी का मुनाफा (YoY) 67% बढ़कर 91.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही नतीजों के बाद मजबूत ग्रोथ के दम पर ब्रोकरेज हाउसेस ने लॉजिस्टिक्स सोल्यूशन प्रोवाइडर Delhivery में खरीदारी की सलाह दी है।

Delhivery पर Nuvama: टारगेट प्राइस ₹525| रेटिंग BUY|

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने डेल्हीवरी (Delhivery) पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 525 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 22 फीसदी से ज्यादा का अपसाइड दे सकता है। डेल्हीवरी के शेयर शुक्रवार को 430 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, ईकॉम एक्सप्रेस के अधिग्रहण के बाद डेल्हीवरी से मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है। इसके साथ ही, प्राइसिंग का माहौल भी बेहतर होने की संभावना है। इस आधार पर हमने वित्त वर्ष 2025-26 (FY26E) और 2026-27 (FY27E) के लिए प्रति शेयर आय (EPS) के अनुमान में क्रमशः 52% और 58% की वृद्धि की है। हम स्टॉक का वैल्यूएशन जून 2027 की EV/EBITDA के आधार पर 30 गुना करते हुए टारगेट प्राइस ₹525 तय कर रहे हैं (पहले ₹430 था)। हमारी ‘BUY’ रेटिंग बरकरार है।

Delhivery पर ICICI Securities: टारगेट प्राइस ₹600| रेटिंग BUY|

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने डेल्हीवरी पर अपनी खरीदारी की सलाह को बनाए रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया है। पहले यह 430 रुपये था। इस तरह, शेयर 40 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।

ICICI सिक्योरिटीज़ ने कहा कि डेल्हीवरी ने ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी दोनों ही मोर्चों पर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी के एक्सप्रेस पार्सल वॉल्यूम्स Q1 में सालाना (YoY) आधार पर 13.7% वृद्धि हुई है। यह FY25 में मात्र 2–3% की वृद्धि के मुकाबले काफी ज्यादा है।

ब्रोकरेज का मानना है कि यह ई-कॉमर्स गतिविधियों में मजबूत रिकवरी और इस क्षेत्र में आगे की कंसॉलिडेशन का संकेत है। वहीं, पार्ट ट्रक लोड सेगमेंट का राजस्व सालाना आधार पर 17% बढ़ा, जो मौसमी अनुमान के अनुरूप रहा, जबकि मार्जिन मजबूत बने रहे।

Also Read | SBI, HDFC समेत इन 11 दिग्गज शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश, 13–30% तक की जबरदस्त तेजी का अनुमान

Delhivery पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹500| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल ने डेल्हीवरी पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 16 फीसदी ज्यादा है। ब्रोकरेज के अनुसार, डेल्हीवरी भविष्य में मजबूत वृद्धि के लिए अच्छी तरह से तैयार है। इसे इसके मुख्य ट्रांसपोर्टेशन व्यवसायों में मजबूत गति और प्रॉफिटेबिलिटी पर स्पष्ट फोकस का समर्थन प्राप्त है। एक्सप्रेस पार्सल और पीटीएल (पार्ट ट्रक लोड) सेगमेंट में लगातार वॉल्यूम ग्रोथ और मजबूत सर्विस ईबीिटीडीए मार्जिन के चलते कंपनी को अगले दो वर्षों तक 16-18% मार्जिन बनाए रखने की उम्मीद है।

Delhivery Q1 Results

डेल्हीवरी का अप्रैल-जून तिमाही में नेट मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) पर 67.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 91.05 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 54.36 करोड़ रुपये था। कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 5.6 फीसदी बढ़कर 2,294 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 2,172 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 4.7 फीसदी बढ़ा है। मार्च तिमाही में यह 2,192 करोड़ रुपये था।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - August 4, 2025 | 4:21 PM IST

संबंधित पोस्ट