facebookmetapixel
India Trade Deficit: नवंबर में निर्यात ने बनाया 10 साल का रिकॉर्ड, आयात में आई गिरावटCrypto Investment: अब मेट्रो नहीं, छोटे शहरों से बढ़ रहा क्रिप्टो निवेश, जानें कौन सा राज्य नंबर 1NCDEX लाएगा म्युचुअल फंड प्लेटफॉर्म! SEBI से सैद्धांतिक मंजूरी, माइक्रो SIP का मिलेगा नया विकल्पEPFO Rules: शादी में होने वाले खर्चे की टेंशन? आपका PF का पैसा बन सकता है सहारा, जानें कैसे निकलेंगे पैसे33% टूट चुके स्टॉक पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, बोले – खरीद लें; कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाSugar production: चीनी उत्पादन में तेजी, लेकिन मिलों के सामने वित्तीय संकट बरकरारDouble Bottom Alert: डबल बॉटम के बाद ये 6 शेयर कर सकते हैं पलटवार, चेक करें चार्टनवंबर में थोक महंगाई बढ़कर -0.32%, मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई घटकर 1.33% पर आईटैक्सपेयर्स ध्यान दें! एडवांस टैक्स जमा करने का आज आखिरी मौका, देर की तो लगेगा भारी जुर्मानाNephrocare Health IPO अलॉटमेंट फाइनल, सब्सक्रिप्शन कैसा रहा; ऐसे करें चेक स्टेटस

Stock Market Wrap up: ट्रंप के टैरिफ ने बिगाड़ा बाजार का मिजाज, सेंसेक्स 2.65% टूटा; IT इंडेक्स में 5 साल की सबसे बड़ी वीकली गिरावट

बाजार में गिरावट की वजह से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार (बाजार बंद होने के समय) घटकर 40,409,600 करोड़ रुपये पर आ गया।

Last Updated- April 04, 2025 | 5:05 PM IST
Stock Market

Stock Market Wrap up: वित्त वर्ष 2025-26 का पहले सप्ताह (31 मार्च से 4 अप्रैल) भारतीय शेयर बाजार के लिए गिरावट भरा रहा। बाजार ने हफ्ते की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ की थी। हफ्ते का अंत भी इसी तरह रहा। सप्ताह के तीन ट्रेडिंग सेशन लाल जबकि एक हरे निशान में बंद हुआ। वहीं, सोमवार को ईद की छुट्ठी के चलते बाजार में कारोबार नहीं हुआ।

सप्ताह (31 मार्च से 4 अप्रैल) के दौरान निफ्टी-50 में बड़ी गिरावट आई। यह 2.61% गिरकर 22,904.45 पर आ गया। बीएसई सेंसेक्स 2.65% गिरकर 75,364.69 पर आ गया। वहीं, शुक्रवार(4 अप्रैल) को दोनों इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में क्रमशः 1.5% और 1.2% की गिरावट आई।

आईटी इंडेक्स इस सप्ताह 9.2% टूटा

आईटी इंडेक्स में इस सप्ताह में 9.2% की गिरावट आई। यह पिछले पांच वर्षों में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंकाओं के चलते आईटी स्टॉक्स बुरी तरह प्रभावित हुए। वहीं, वैश्विक ग्रोथ को लेकर चिंताओं और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण मेटल और एनर्जी शेयरों में इस हफ्ते क्रमशः 7.5% और 3.8% की गिरावट आई।

दवा निर्माताओं के लिए यह सप्ताह उथल-पुथल भरा रहा। गुरुवार को शेयर बाजार में उछाल आया क्योंकि इस क्षेत्र को टैरिफ से छूट दी गई थी, लेकिन ट्रम्प द्वारा बाद में “पहले कभी नहीं देखे गए स्तरों” पर टैरिफ लगाने की धमकी के कारण फार्मा सेक्टर का मूड ख़राब हो गया। शुक्रवार को फार्मा इंडेक्स में 4% की गिरावट आई, जबकि पूरे सप्ताह में इसमें 2.7% की गिरावट आई। ब्रोडर मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स में इस सप्ताह 2% और 2.6% की गिरावट आई।

इस हफ्ते बाजार में प्रमुख ट्रिगर पॉइंट्स

1.इस हफ्ते ट्रंप टैरिफ का बाजार पर सबसे ज्यादा असर रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के रेसिप्रोकल टैरिफ के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। इससे वैश्विक व्यापार युद्ध तेज हो गया और मंदी की आशंकाएँ बढ़ गईं।

2. इसके अलावा इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी स्टॉक्स में गिरावट ने भी बाजार को इस सप्ताह खूब परेशान किया।

3. बाजार को प्रभावित की प्रमुख वजहों में से एक अमेरिका द्वारा फार्मा सेक्टर पर टैरिफ लगाने की संभावना रही। रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप फार्मा सेक्टर (Pharma Sector) पर मोटा टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं।

निवेशकों के इस सप्ताह ₹10 लाख करोड़ डूबे

बाजार में गिरावट की वजह से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार (बाजार बंद होने के समय) घटकर 40,409,600 करोड़ रुपये पर आ गया। यह पिछले शुक्रवार (28 मार्च) को बाजार बंद होने के बाद 41,375,586.20 करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों की वेल्थ इस वीक 965986 करोड़ रुपये घट गई।

First Published - April 4, 2025 | 4:53 PM IST

संबंधित पोस्ट