शेयर बाजार

Stock Market Today: बाजार में आज लौट सकती है खरीदारी! जानें ग्लोबल मार्केट का हाल

Stock Market Today: अमेरिका में रातोंरात तकनीकी रैली से आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली। नैस्डैक 1.35 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। डॉव और एसएंडपी 500 क्रमशः 0.54 और 0.88 प्रतिशत

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 19, 2024 | 8:37 AM IST

Stock Market Today, January 19: ग्लोबल मार्केट से आज यानी शुक्रवार को पॉजिटिव संकेत देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में तेजी लौट सकती है।

सुबह 8 बजे करीब, Gift Nifty 21,500 के आसपास कारोबार करता दिख रहा है।

अमेरिका में रातोंरात तकनीकी रैली से आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली। नैस्डैक 1.35 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। डॉव और एसएंडपी 500 क्रमशः 0.54 और 0.88 प्रतिशत बढ़े।

एशियाई बाजारों में भी आज सुबह गिरावट का सिलसिला थम गया और निक्केई 1.5 फीसदी चढ़ गया। कोस्पी और एएसएक्स 200 1 फीसदी तक बढ़े. हैंग सेंग 0.5 फीसदी ऊपर था।

घरेलू बाजार की बात करें तो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट और पेटीएम की तीसरी तिमाही की कमाई आज रडार पर रहेगी।

यह भी पढ़ें: ICICI Lombard को मजबूत वृद्धि दर से मिलेगी मदद

कल कैसी थी बाजार की चाल?

शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और BSE सेंसेक्स 314 अंक लुढ़क गया। HDFC बैंक में लगातार बिकवाली और टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में बिक्री से बाजार नीचे आया।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 313.90 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,186.86 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 835.26 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 109.70 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,462.25 अंक पर बंद हुआ।

 

First Published : January 19, 2024 | 8:37 AM IST