शेयर बाजार

Stock Market Update: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक गिरा, निफ्टी 23,600 के नीचे; अदाणी विल्मर 7% टूटा

इस साल अब तक निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) में क्रमश: 8.8% और 8.3% की बढ़ोतरी हुई है। यह साल 2023 के लगभग 20% के उछाल से काफी कम है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- December 31, 2024 | 1:25 PM IST

Stock Market Update: एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के अनुरूप भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार (31 दिसंबर) को साल 2024 के लास्ट ट्रेडिंग सेशन में भारी गिरावट के साथ खुले। अमेरिका में बांड यील्ड (U.S. Treasury) में वृद्धि से उभरते हुए शेयर बाजारों पर नकारात्मक असर पड़ा है। इसकी वजह से विदेशी निवेशक इन बाजारों से पैसा निकाल रहे हैं।

इस साल अब तक निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) में क्रमश: 8.8% और 8.3% की बढ़ोतरी हुई है। यह साल 2023 के लगभग 20% के उछाल से काफी कम है। कॉरपोरेट कंपनियों के तिमाही नतीजों में नरमी और पिछली तिमाही में लगातार विदेशी बिकवाली से बाजार पर असर पड़ा है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मंगलवार (31 दिसंबर) को 250 से ज्यादा अंक फिसलकर खुला। कारोबार के दौरान यह 1100 से ज्यादा अंक भी फिसल गया। दोपहर 1:30 बजे सेंसेक्स 211.05 अंक या 0.27% फिसलकर 78,037.08 पर कारोबार कर रहा था।

सभी 13 प्रमुख सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई, जिसमें आईटी 0.8% की गिरावट के साथ सेक्टर में शीर्ष पर रहा। घरेलू स्तर पर केंद्रित स्मॉलकैप और मिडकैप में क्रमशः 0.25% और 0.5% की गिरावट आई

शेयर बाजार में आज (31 दिसंबर) को गिरावट की वजह ?

आईटी स्टॉक्स में बिकवाली समेत एशियाई बाजारों में गिरावट ने घरेलू बाजारों को नीचे खींचा। अमेरिका में बांड यील्ड (U.S. Treasury) में वृद्धि से उभरते हुए शेयर बाजारों पर नकारात्मक असर पड़ा है। इसकी वजह से उभरते बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है।

Adani Wilmar का शेयर 5% टूटा

अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) का शेयर मंगलवार (31 दिसंबर) को बाजार खुलते ही 7% तक फिसल गया। अदाणी विल्मर के शेयरों में यह गिरावट दरअसल गौतम अदाणी के कंपनी में अपनी पूरी 44% हिस्सेदारी बेचने की खबरों के बाद आई है।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी

विदेशी निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को 240.45 अरब रुपये (2.8 मिलियन डॉलर) के शेयर बेचे और लगातार 10वे ट्रेडिंग सेशन में नेट सेलर रहे। इसके विपरीत, घरेलू निवेशक लगातार 9वे ट्रेडिंग सेशन में शुद्ध रूप से नेट बायर रहे।

सोमवार को कैसी थी बाजार की चाल ?

बैंक शेयरों की अगुवाई में सोमवार को भारत के बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट आई थी। यह गिरावट अमेरिकी बांड यील्ड में बढ़ोतरी और 2025 में कम अमेरिकी दर में कटौती की संभावनाओं ने विदेशी ऑउटफ्लो को बढ़ावा दिया और बाजार के सेंटीमेंट पर नेगेटिव असर डाला।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सोमवार (30 दिसंबर) को 450.94 अंक या 0.57% की बड़ी गिरावट लेकर 78,248.13 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी50 (Nifty-50) भी 168.50 अंक या 0.71% की गिरावट लेकर 23,644.90 पर क्लोज हुआ।

First Published : December 31, 2024 | 8:36 AM IST