Stock Market Update: वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार (20 फरवरी) को एक बार फिर गिरावट में ओपन हुए।
तीस शेयरों वाल बीएसई सेंसेक्स आज 200 से ज्यादा अंक गिरकर 75,672 पर खुला। सुबह 11:40 बजे यह 191.18 अंक या 0.25 % गिरकर 75,748 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी50 भी गिरावट लेते हुए 22,821 अंक पर लाल निशान में खुला। सुबह 11:40 बजे यह 33.35 अंक या 0.15% की गिरावट लेकर 22,899 पर चल रहा था।
वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव समेत अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मिनट्स का विश्लेषण और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों के अलावा रूस-यूक्रेन संघर्ष को हल करने में प्रगति और अमेरिका की टैरिफ चिंताओं जैसे कारक आज बाजार की दिशा तय करेंगे।
इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार, 19 फरवरी को शुद्ध रूप से 1,881.30 करोड़ रुपये की भारतीय इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कारोबारी सत्र के दौरान 1,957.74 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को मामूली गिरावट में बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 28.21 अंक या 0.04% की गिरावट लेकर 75,939.18 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) 12.40 अंक या 0.05% गिरकर 22,932 पर क्लोज हुआ।