Representative Image
Opening Bell: शेयर बाजार की आज यानी मंगलवार को पॉजिटिव नोट पर शुरुआत हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.17 प्रतिशत बढ़कर 74,800.89 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 0.13 प्रतिशत बढ़कर 22,672.70 के स्तर पर आ गया।
कौन हैं आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स?
व्यक्तिगत शेयरों में, एमएंडएम बीएसई और एनएसई दोनों पर टॉप पर है। कंपनी ने एक्सयूवी 3एक्सओ, एक कॉम्पैक्ट एसयूवी, 7.49 लाख रुपये में लॉन्च की।
व्यापक बाजारों में, निफ्टी स्मॉलकैप और मिडकैप क्रमशः 0.38 और 0.34 प्रतिशत ऊपर चढ़े। सेक्टर के हिसाब से, निफ्टी ऑटो 1.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ आगे रहा, इसके बाद निफ्टी रियल्टी (0.75 प्रतिशत ऊपर) का स्थान रहा।
कैसी रहेगी आज बाजार की चाल?
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के बीच आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। सोमवार (29 अप्रैल) को भी बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी।
सुबह 08:30 बजे करीब, Gift Nifty भी हरे निशान में कारोबार करता दिख रहा है। आज ये 22,800 के आसपास ट्रेड करता नजर आ रहा है।
अमेरिकी बाजार में, यूएस फेड बैठक से पहले डॉव, नैस्डैक और एसएंडपी 500 में 0.3-0.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। 10 साल की बॉन्ड यील्ड थोड़ी कम होकर 4.612 फीसदी पर आ गई।
एशिया में घरेलू बाजार निक्केई में 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। हैंग सेंग और कोस्पी में 0.6 फीसदी तक की तेजी आई। स्ट्रेट्स टाइम्स और ताइवान सपाट कारोबार करते दिखे। जापानी बैंकों के हस्तक्षेप की अटकलों के कारण जापान का येन रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर से नीचे गिरा। सोमवार को येन 34 साल के निचले स्तर पर आ गया था।
यह भी पढ़ें: शुल्क के बोझ से BSE के Mcap पर 6,000 करोड़ रुपये की चोट
व्यक्तिगत शेयरों में, Adani Group के शेयर आज फोकस में रहेंगे क्योंकि वे अगले तीन कारोबारी सत्रों में परिणाम घोषित करने वाले हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा केमिकल्स और ट्रेंट कल घोषित चौथी तिमाही के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देंगे।
जेएनके इंडिया के आईपीओ की आज शेयर बाजार में एंट्री होगी। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) स्टॉक के लिए 25-30 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन का सुझाव दे रहा है।
कल कैसी थी बाजार की चाल?
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार तेजी दर्ज की गई जिससे सेंसेक्स (Sensex) 900 से ज्यादा अंक उछलकर बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (BSE Sensex Today) तेजी के साथ 73,982.75 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74,721.15 अंक के हाईएस्ट लेवल तक गया और अंत में 941.12 अंक या 1.28 प्रतिशत उछलकर 74,671.28 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 223.45 अंक या 1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 22,643.40 के लेवल पर बंद हुआ।