शेयर बाजार

Stock Market: बढ़त के साथ ओपन हुआ शेयर बाजार, खुलते ही सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो पूरे एशिया में, चीन में शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite ) में 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- May 06, 2024 | 11:30 AM IST

Stock Market Opening: भारतीय बाजार आज यानी सोमवार को उम्मीद के मुताबिक ही खुले। बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स हरे निशान में खुले। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex ) 271.33 अंक बढ़कर 74,419.48 पर और NSE निफ्टी 50 70.15 अंक बढ़कर 22,546 पर पहुंच गया।

BSE Sensex पर 50 में से 45 शेयर आज हरे निशान में खुले। टॉप गेनर की बात करें तो इसमें कोटक महिंद्रा बैंक, टाचा कंसल्टैंसी सर्विसेज (TCS), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), इंडसइंड बैंक, ICICI बैंक शामिल रहे। वहीं टॉप लूजर की लिस्ट में Tata Group की कंपनी टाइटन (Titan), SBI पावर, पावर ग्रिड, NTPC और L&T का नाम रहा।

भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच फिर से मजबूत वापसी के संकेत पहले से ही मिल रहे थे। बेंचमार्क संसेक्स और निफ्टी, दोनों के फिर से उछाल की संभावना जताई जा रही थी। अमेरिकी अर्थव्यवस्था और पेरोल डेटा को लेकर हाल में आए आंकड़े इस बात का संकेत दे रहे थे कि मार्केट की बेहतर शुरुआत हो सकती है और ऐसा ही आज देखने को मिला। विश्लेषकों का मानना है कि कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे (Q4FY24 Results), वैश्विक रुझान और आर्थिक आंकड़े इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे।

ग्लोबल मार्केट से मिल रहे बेहतर संकेत

आज सुबह 8:29 बजे तक गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) 109 अंकों की बढ़त के साथ 22,690 पर कारोबार कर रहा था।

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो पूरे एशिया में, चीन में शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite ) में 0.7 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया के ASX200 में 0.5 फीसदी और हांगकांग के हैंग सेंग (Hang Seng ) में 0.3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला।

जापान का निक्केई (Nikkei ) और कोरिया का कोस्पी (Kospi ) आज कारोबार के लिए बंद रहेंगे। वहीं. अमेरिकी बाजार की बात करें तो फ्रेश गैर-कृषि पेरोल डेटा (nonfarm payrolls data) जारी होने के बाद वॉल स्ट्रीट शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ।

पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को निफ्टी-50 रिकॉर्ड ऊंचाई पर तो पहुंचा लेकिन इक्विटी निवेशों में लगने वाले टैक्स की अफवाह के बाद लेकिन बाद में जमकर मुनाफावसूली हुई और बाजार धड़ाम हो गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भी जमकर पैसे निकाले।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 0.23 फीसदी चढ़कर 83.15 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुक्रवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,391.98 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।

शुक्रवार को सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 1,627 अंकों का भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 733 अंक या 0.98 फीसदी टूटकर 73,878 पर बंद हुआ। BSE के बाजार पूंजीकरण (mcap) को शुक्रवार को कुल मिलाकर 2.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और यह घटकर 406 लाख करोड़ रुपये रह गया। इसके पिछले सत्र में बाजार पूंजीकरण अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था।

First Published : May 6, 2024 | 8:29 AM IST