शेयर बाजार

Closing Bell: युद्ध की आहट से बाजार में घबराहट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; निफ्टी 24,274 पर बंद, निवेशकों की चिंता बढ़ी

पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात भारत के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इसके जवाब में भारत ने लाहौर एयर डिफेन्स सिस्टम तबाह कर दिया।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- May 08, 2025 | 3:50 PM IST

Stock Market Closing Bell, 8 May 2025: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच पहलगाम हमले के बाद भारत की पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई के बाद तनाव बढ़ने से भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (8 मई) को गिरावट में बंद हुए। पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात भारत के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। इसके जवाब में भारत ने लाहौर एयर डिफेन्स सिस्टम तबाह कर दिया। इस घटनाक्रम के बाद निवेशकों की चिंता बढ़ गई और आखिरी एक घंटे में बाजार में बिकवाली हावी हो गई।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गुरुवार को मजबूती के साथ 80,912.34 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह ज्यादातर समय लगभग सपाट लेवल पर ही कारोबार कर रहा था। हालांकि, पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने के बाद कारोबार के अंत में इंडेक्स में बिकाली देखने को मिली। अंत में सेंसेक्स 411.97 अंक या 0.51% की गिरावट लेकर 80,334.81 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ ओपन हुआ। कारोबार के दौरान ज्यादातर समय इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखा गया। अंत में निफ्टी 140.60 अंक या 0.58% गिरकर 24,273.80 पर बंद हुआ।

बाजार की चाल को तय करने वाले मुख्य ट्रिगर पॉइंट्स

मिश्रित वैश्विक बाजार, ब्याज दरों पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व का यथास्थिति रुख, तथा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव आज भारतीय इक्विटी को मुख्य रूप से प्रभावित करेंगे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 105.71 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 80,746.78 पर और एनएसई निफ्टी 34.80 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 24,414.40 पर बंद हुआ था।

वैश्विक बाजारों से क्या संकेत?

एशियाई बाजारों में चीन का सीएसआई 300 0.16 प्रतिशत ऊपर था जबकि शंघाई 0.01 प्रतिशत नीचे था। हांगकांग का हैंग सेंग 0.45 प्रतिशत नीचे और जापान का निक्केई 0.07 प्रतिशत ऊपर जबकि ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 0.12 प्रतिशत ऊपर था।

वॉल स्ट्रीट इंडेक्सिस में बुधवार को बढ़त दर्ज की गई। सेमीकंडक्टर स्टॉक्स में तेजी से बाजार चढ़कर बंद हुए। रिपोर्ट्स के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप्स पर विनियमन में ढील दी जाएगी। इसके चलते सेमीकंडक्टर स्टॉक्स में तेजी आई। नैस्डैक 0.27 प्रतिशत, एसएंडपी 500 0.43 प्रतिशत और डॉव जोन्स 0.7 प्रतिशत ऊपर था।

फेड ने ब्याज दरें स्थिर रखीं

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरें स्थिर रखीं। लेकिन कहा कि अधिक महंगाई और बेरोजगारी दोनों के जोखिम बढ़ गए हैं। इससे आर्थिक दृष्टिकोण और धुंधला हो गया है। वैसे भी अमेरिकी केंद्रीय बैंक ट्रम्प प्रशासन की टैरिफ नीतियों के प्रभाव से जूझ रहा है।

Also Read: Stocks to Watch: भारत-पाक तनाव के बीच 8 मई इन स्टॉक्स पर रखें नजर, लिस्ट में Britannia, Coal India, Dabur, Voltas, RIL, L&T और PNB भी शामिल

फेड ने एक नीति वक्तव्य में कहा कि कुल मिलाकर अर्थव्यवस्था “एक ठोस गति से विस्तार करना जारी रखती है। पहली तिमाही के उत्पादन में गिरावट का कारण रिकॉर्ड आयात है। ऐसे इसलिए क्योंकि नए टैरिफ लागू होने से पहले आयात ज्यादा हुआ।

Q4 Results Today

एशियन पेंट्स, भारत फोर्ज, बायोकॉन, ब्रिटानिया, केनरा बैंक, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, आईआईएफएल फाइनेंस, एलएंडटी, एमसीएक्स, टाइटन, सुला वाइनयार्ड्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और अन्य कंपनियां आज अपनी तिमाही आय (quarterly earnings) की घोषणा करेंगी।

First Published : May 8, 2025 | 8:19 AM IST