शेयर बाजार

Stocks to Watch: भारत-पाक तनाव के बीच 8 मई को इन स्टॉक्स पर रखें नजर, लिस्ट में Britannia, Coal India, Dabur, Voltas, RIL, L&T और PNB भी शामिल

दैनिक उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया का जनवरी-मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 312.73 करोड़ रुपये रहा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 08, 2025 | 10:50 AM IST

Stocks to Watch, May 8: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारत और पाकिस्तान में तनाव को देखते हुए भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को सपाट या लाल निशान में खुल सकते हैं। सुबह 7:45 बजे के आसपास GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 45 अंक गिरकर 24,416 पर कारोबार कर रहा था। यह बाजार के सपाट या गिरावट में खुलने का संकेत देता है।

मिश्रित वैश्विक बाजार, ब्याज दरों पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व का यथास्थिति रुख, तथा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव आज भारतीय इक्विटी को मुख्य रूप से प्रभावित करेंगे।

Q4 Results Today: एशियन पेंट्स, भारत फोर्ज, बायोकॉन, ब्रिटानिया, केनरा बैंक, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, आईआईएफएल फाइनेंस, एलएंडटी, एमसीएक्स, टाइटन, सुला वाइनयार्ड्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और अन्य कंपनियां आज अपनी तिमाही आय (quarterly earnings) की घोषणा करेंगी।

Coal India: सरकारी कंपनी का मार्च में समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.04% बढ़कर ₹9,593 करोड़ हो गया। यह एक साल पहले की इसी तिमाही में ₹8,530 करोड़ था। हालांकि, परिचालन से राजस्व (revenue from operations) 1% घटकर ₹37,825 करोड़ रह गया।

Dabur: दैनिक उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया का जनवरी-मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 312.73 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने जनवरी-मार्च, 2024 में 341.22 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी कुल आय बढ़कर 2,971.29 करोड़ रुपये और व्यय बढ़कर 2,559.39 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 1,740.42 करोड़ रुपये रह गया।

Voltas: घरेलू उपकरण निर्माता कंपनी ने मार्च तिमाही में ₹236 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष के ₹111 करोड़ की तुलना में दोगुना से अधिक है। बोर्ड ने ₹1 फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर ₹7 का डिविडेंड (dividend) देने की सिफारिश की है।

Punjab National Bank (PNB): वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) का शुद्ध लाभ 51.7 फीसदी बढ़कर 4,567 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 3,010 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 के लिए बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 42,782 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 6.7 फीसदी की वृद्धि है। एनआईआई चौथी तिमाही में बढ़कर 10,757 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 10,363 करोड़ रुपये थी।

Tata Chemicals: Tata समूह की कंपनी ने मार्च तिमाही में ₹67 करोड़ का समेकित शुद्ध घाटा (net loss from continuing operations) दर्ज किया, जबकि एक साल पहले यह घाटा ₹818 करोड़ था।

Blue Star: घरेलू कूलिंग उत्पाद कंपनी ने मार्च तिमाही में ₹194 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो एक साल पहले के ₹159.71 करोड़ की तुलना में 21% अधिक है।

PB Fintech: पॉलिसीबाजार के मालिक पीबी फिनटेक के नए हेल्थकेयर उद्यम ने शुरुआती दौर में 21.8 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। इससे भारत के तेजी से बढ़ते हेल्थकेयर उद्योग में कंपनी की एंट्री हुई है।

Reliance Power: कंपनी ने अक्टूबर 2024 में जारी वारंटों के त्वरित रूपांतरण के बाद अपने प्रमोटर रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और सार्वजनिक निवेशक बसेरा होम फाइनेंस को ₹348.15 करोड़ मूल्य के 10.55 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं।

Gensol Engineering: प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (SAT) ने जेनसोल इंजीनियरिंग को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है। कंपनी कथित रूप से फंड डायवर्जन के लिए जांच के दायरे में है।

TCS: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने हैदराबाद के नानकरामगुडा इलाके में ₹4.37 करोड़ के मासिक किराए पर एक व्यावसायिक इमारत लीज पर ली है। पैराडाइम राजपुष्पा नाम की यह इमारत करीब 10.2 लाख वर्ग फीट में फैली है और बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में स्थित है।

NTPC: सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी ने 9 मई को निजी प्लेसमेंट के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 4,000 करोड़ रुपये जुटाने का फैसला किया है।

Reliance Industries: रिलायंस जियो ने मार्च 2025 में 21.74 लाख उपयोगकर्ता जोड़े, जबकि फरवरी में 17.65 लाख उपयोगकर्ता जुड़े थे।

First Published : May 8, 2025 | 8:53 AM IST