Stock Market Closing Bell, Wednesday, April 30, 2025: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (30 अप्रैल) को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में लाल निशान में बंद हुए। बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस जैसे भारी भरकम शेयरों में बड़ी गिरावट ने बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स को नीचे खींचा। कारोबार के आखिरी 30 मिनट में बाजार में बिकवाली हावी हो गई। जबकि मारुति के नेतृत्व में ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी से बाजार को कुछ सपोर्ट मिला।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मामूली वृद्धि के साथ 80,370.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 79,879.15 अंक तक फिसल गया था। उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के अंत में सेंसेक्स 46.14 अंक या 0.06% गिरकर 80,242.24 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) आज 24,342.05 अंक पर खुला। खुलते ही इंडेक्स गिरावट में चला गया। अंत में यह 1.75 अंक या -0.01% की मामूली गिरावट लेकर 24,334.20 पर क्लोज हुआ।
चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहने की वजह से बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और बजाज फिनसर्व के शेयर क्रमश: 5.18% और 5.44% गिरकर बंद हुए। बजाज फाइनेंस का सेंसेक्स की गिरावट में 105.83 अंक और बजाज फिनसर्व का 52.58 अंक का कंट्रीब्यूशन रहा।
भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 1 मई को बंद रहेंगे। महाराष्ट्र दिवस (Maharashtra Diwas) के चलते दोनों एक्सचेंज बीएसई और एनएसई में कारोबार नहीं होगा।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) और कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक पर आज निवेशकों का फोकस रहेगा। निवेशक यह बारीकी से देखेंगे कि भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ क्या कदम उठाती है और उसका बाजार पर क्या असर होता है। इ
सके अलावा, Q4 रिजल्ट्स, प्राइमरी मार्केट की गतिविधियां, भारत-अमेरिका ट्रेड डील, निफ्टी का साप्ताहिक F&O एक्सपायरी और विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय शेयरों की खरीद भी बुधवार को बाजार की चाल तय करेंगे। गुरुवार 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा। ऐसे में निवेशक आज अपने पोर्टफोलियो में बदलाव कर सकते हैं।
Also read: Indusind Bank के CEO ने दिया इस्तीफा, Dy CEO एक दिन पहले दे चुके हैं इस्तीफा
कल रात अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाऊ जोंस 0.75% की तेजी के साथ 40,527.62 पर बंद हुआ जबकि S&P 500 0.58% बढ़कर 5,560.83 और नैस्डेक कंपोजिट 0.55% की बढ़त के साथ 17,461.32 के स्तर पर बंद हुआ।
बुधवार सुबह एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला, क्योंकि निवेशक कई महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों और नीतिगत फैसलों का इंतजार कर रहे थे। इसमें चीन का अप्रैल का PMI डेटा शामिल है, जो दो महीने के निचले स्तर पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया की महंगाई दर के आंकड़े, और बैंक ऑफ जापान की ब्याज दर तय करने वाली बैठक की शुरुआत।
जापान का निक्की 225 0.22% चढ़ा, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.34% ऊपर रहा, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स और चीन का CSI 300 दोनों में 0.14% की बढ़त दर्ज हुई। वहीं, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.27% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 70.01 अंक या 0.09% की बढ़त लेकर 80,288.38 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 7.45 अंक या 0.03% की मामूली बढ़त लेकर 24,335.95 पर बंद हुआ।