Stock Market Closing Bell, 28 May 2025: वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव रुख के बावजूद भारतीय शेयर बाजार बुधवार (28 मई) को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट में बंद हुए। उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में बाजार ज्यादातर समय लाल निशान में रहा। इंडेक्स में भारी भरकम वजन रखने वाले आईटीसी और रिलायंस के शेयरों में गिरावट ने बाजार को नीचे की तरफ खींचा। ब्रोडर मार्केट में निफ्टी मिडकैप 100 मामूली 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। जबकि दूसरी तरफ निफ्टी स्मॉलकैप 100 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज 100 से ज्यादा अंक की गिरावट लेकर 81,457 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 81,613 अंक के हाई और अंक के 81,244 अंक के लो लेवल तक गया। अंत में यह 239.31 अंक या 0.29% की गिरावट लेकर 81,312.32 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी आज लगभग सपाट लेवल 24,832.50 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 24,737.05 अंक तक फिसल गया था। अंत में यह 73.75 अंक या 0.30% की गिरावट के साथ 24,752.45 पर बंद हुआ।
इससे पहले मंगलवार को उतार-चढ़ाव वाले बाजार में बाजार गिरावट में बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 624.82 अंक या 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,551.6 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 174.95 अंक या 0.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,826.2 पर बंद हुआ।
सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के शेयर बुधवार को लगभग 8 फीसदी चढ़कर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही के नतीजे अच्छे रहने के चलते आई है। एलआईसी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 38 प्रतिशत बढ़कर 19,012 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को खर्च में गिरावट आने से लाभ में मजबूत वृद्धि दर्ज करने में मदद मिली।
निफ्टी 50 पर छठा सबसे बड़ा स्टॉक आईटीसी शीर्ष शेयरधारक ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको की 1.5 बिलियन डॉलर मूल्य की 2.5% हिस्सेदारी को पिछले बंद भाव से 4.8% छूट पर बेचने के बाद 3.2% गिर गया। इस गिरावट ने निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स को 1.5% नीचे ला दिया। अमेरिकी उपभोक्ता विश्वास डेटा के ऊपर की ओर आश्चर्यचकित करने के बाद मजबूत डॉलर के कारण मेटल इंडेक्स 0.6% गिर गया।
यह भी पढ़ें…1 शेयर = ₹512 डिविडेंड! LIC की इस कंपनी ने किया Q4 नतीजों के साथ सबसे बड़ा ऐलान
एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली। यह तेजी वॉल स्ट्रीट में बढ़त के चलते आई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तरफ से यूरोपीय संघ के आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ की समय सीमा को 9 जुलाई तक बढ़ाए जाने के बाद निवेशकों की धारणा में सुधार हुआ। निक्केई में 0.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि ब्रोडर टॉपिक्स िंबड़ेक्स में 0.47 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कोस्पी में 1.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई और एएसएक्स 200 में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
अमेरिका में रात भर तीनों प्रमुख इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स में 1.78 प्रतिशत का उछाल आया। एसएंडपी 500 में 2.05 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और नैस्डैक कंपोजिट में 2.47 प्रतिशत का उछाल आया। साथ ही टेस्ला जैसे तकनीकी शेयरों में भी मजबूत बढ़त दर्ज की गई। इस तेजी ने डॉव और एसएंडपी 500 में चार दिनों से जारी गिरावट के सिलसिले को तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें…रेलवे की इस कंपनी पर सबकी नजरें, आज मिल सकता है साल का फइनल डिविडेंड
संस्थागत गतिविधियों के मोर्चे पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 348.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसी तरह घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 27 मई को 10,104.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।