भारतीय रेलवे की नवरत्न कंपनी IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन) आज अपने जनवरी-मार्च 2025 (Q4) तिमाही के नतीजों और डिविडेंड की घोषणा कर सकती है। कंपनी के बोर्ड की बैठक आज हो रही है, जिसमें इन दोनों अहम फैसलों पर मुहर लगने की संभावना है।
IRCTC ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि बैठक में मार्च 31, 2025 को खत्म हुई तिमाही और पूरे साल के ऑडिटेड फाइनेंशियल रिज़ल्ट्स को पास किया जाएगा। साथ ही, फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश भी की जा सकती है। डिविडेंड का भुगतान तब होगा जब इसे शेयरहोल्डर्स की सालाना बैठक (AGM) में मंजूरी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें…1 शेयर = ₹512 डिविडेंड! LIC की इस कंपनी ने किया Q4 नतीजों के साथ सबसे बड़ा ऐलान
IRCTC के शेयरधारकों को इस बात की उम्मीद है कि कंपनी पिछली बार की तरह इस बार भी अच्छा डिविडेंड दे सकती है। रेलवे कंपनी की कमाई में लगातार बढ़त और उसकी मजबूत स्थिति को देखते हुए बाजार में सकारात्मक माहौल है।