Stock Market Today, November 21, 2025: वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के अंतिम ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (21 नवंबर) को गिरावट में खुले। एशियाई बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजारों पर भी दिखा। साथ ही आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे प्राइवेट शेयरों में गिरावट ने बाजार को नीचे की तरफ खींचा।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गिरावट के साथ 85,347.40 अंक पर ओपन हुआ। हालांकि, खुलने के कुछ देर में इंडेक्स में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली। सुबह 9:34 बजे यह 77.03 अंक या 0.09 फीसदी गिरकर 85,555.65 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 100 से ज्यादा अंक गिरकर 26,109 पर खुला। लेकिन कुछ ही देर में गिरावट थोड़ी कम हो गई। सुबह 9:35 बजे यह 29.05 अंक या 0.11 फीसदी की गिरवर के साथ 26,152 पर चल रहा था।
अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट में बंद हुए। डॉव जोन्स 0.84 प्रतिशत गिरा, एसएंडपी 500 में 1.56 प्रतिशत की कमजोरी आई और नैस्डैक 2.16 प्रतिशत लुढ़क गया। मैक्रो मोर्चे पर सितंबर में अमेरिका की बेरोज़गारी दर थोड़ी बढ़ी। जबकि नौकरी जोड़ने के आंकड़े अर्थशास्त्रियों के अनुमान से बेहतर रहे। इससे दिसंबर में अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की तरफ से एक और ब्याज दर कटौती की संभावना को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है।
अमेरिकी बाजारों का असर एशियाई बाजारों में भी देखने को मिला। चीन मैनलैंड का सीएसआई 300 इंडेक्स 1.16 प्रतिशत नीचे था। हांगकांग का हैंग सेंग 1.82 प्रतिशत गिरा और दक्षिण कोरिया का KOSPI 3.12 प्रतिशत फिसल गया। जापान का निक्केई भी 1.7 प्रतिशत लुढ़क गया। ताजा फूड और एनर्जी को छोड़कर कोर मुद्रास्फीति अक्टूबर में बढ़कर 3.1 प्रतिशत हो गई, जो सितंबर में 3 प्रतिशत थी।
यह भी पढ़ें: Stocks To Watch Today: RIL से लेकर TCS और Adani Ports तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन
कैपिलरी टेक्नोलॉजीज इंडिया के शेयर एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। इस बीच, सुदीप फार्मा का आईपीओ अप्लाई करने के लिए खुलेगा और एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन है।