शेयर बाजार

Market Closing: IT और फाइनेंशियल सेक्टर में मुनाफावसूली से फिसला बाजार, सेंसेक्स 388 अंक टूटा; निफ्टी 25327 पर बंद

Market Closing: आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में मुनाफावसूली के चलते बाजार गिरकर बंद हुए। ऑटो सेक्टर में भी प्रॉफिट बुकिंग ने बाजार को नीचे की तरफ खींचा।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- September 19, 2025 | 3:55 PM IST

Stock Market Closing Bell on Friday, September 19, 2025: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के अंतिम ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (19 सितंबर) को गिरावट में बंद हुए। इसी के साथ बाजार में लगातार तीन ट्रेडिंग सेशन से जारी बढ़त थम गई। आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में मुनाफावसूली के चलते बाजार गिरकर बंद हुए। इसके अलावा ऑटो स्टॉक्स में भी प्रॉफिट बुकिंग ने बाजार को नीचे की तरफ खींचा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 150 अंक की गिरावट लेकर 82,946.04 पर ओपन हुआ। खुलते ही इसमें गिरावट बढ़ गई। कारोबार के दौरान यह 82,485.92 अंक तक गिर गया था। अंत में यह 387.73 अंक या 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 82,626.23 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty50) गिरावट लेकर 25,410.20 पर ओपन हुआ। खुलते ही यह 25,400 के लेवल से नीचे फिसल गया। कारोबार के दौरान यह 25,286 अंक के इंट्रा-डे लो तक गया। अंत में यह 96.55 अंक या 0.38 फीसदी चढ़कर 25,327.05 पर बंद हुआ।

सेबी रजिस्टर्ड ऑनलाइन ट्रेडिंग और वेल्थ टेक फर्म एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा, ”बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुए क्योंकि शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स ने कोई पॉजिटिव ट्रिगर नहीं होने के चलते मुनाफावसूली की। इससे निवेशकों की भावनाओं में सतर्कता झलकती है। एनबीएफसी सेक्टर में खासकर माइक्रोफाइनेंस और ऑटो लोन से जुड़ी डिफॉल्ट दरों में बढ़ोतरी के कारण फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।”

उन्होंने कहा कि आईटी और कंज्यूमर सेक्टर में दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजे और हाई वैल्यूएशन ने निवेशकों का भरोसा डगमगाया है। भले ही अमेरिकी फेड की दरों में कटौती ने कुछ राहत दी हो, लेकिन घरेलू स्तर पर बने नकारात्मक कारकों के चलते मुनाफावसूली की स्थिति बनी हुई है और बाजार की धारणा फिलहाल सतर्क बनी हुई है।

Top Losers & Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, ट्रेंट, टाइटन कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 1.52 प्रतिशत तक की गिरावट आई। दूसरी तरफ, अदाणी पोर्ट्स, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), भारती एयरटेल, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों में 1.13 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई।

ब्रोडर मार्केटस में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स क्रमशः 0.04 प्रतिशत और 0.15 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया और 1.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी मेटल, निफ्टी फार्मा और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त में रहे। दूसरी तरफ, एफएमसीजी, आईटी, ऑटो और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.65 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

Adani Stocks उछले

अदाणी ग्रुप के शेयरों में शुक्रवार को 1% से लेकर 9.6% तक की तेजी देखी गई। यह तेजी सेबी की लेटेस्ट रिपोर्ट के बाद आई है। सेबी ने अरबपति गौतम अदाणी और उनके समूह पर शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की तरफ से लगाए गए स्टॉक हेराफेरी के आरोपों को खारिज कर दिया। नौ कंपनियों में अदाणी पावर ने सबसे अधिक 9.6% की बढ़त दर्ज की। जबकि ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइज़ेज के शेयर 4.4% चढ़े।

ग्लोबल मार्केटस

एशियाई बाजारों में शुक्रवार के कारोबार के दौरान ज्यादातर तेजी देखी गई। यह वॉल स्ट्रीट पर गुरुवार को आई बढ़त के रुख को दर्शाता है। निक्केई इंडेक्स 0.8 प्रतिशत चढ़ा और लगातार दूसरे सेशन में रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया। निवेशक बैंक ऑफ जापान की नीति बैठक के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। केंद्रीय बैंक की दो दिवसीय बैठक आज समाप्त हो जायेगी। रॉयटर्स के सर्वे में भाग लेने वाले अर्थशास्त्रियों का मानना है कि ब्याज दरें 0.5 प्रतिशत पर स्थिर बनी रहेंगी।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, जापान की कोर महंगाई अगस्त में घटकर 2.7 प्रतिशत पर आ गई। यह नवंबर 2024 के बाद सबसे कम है और अनुमानों के अनुरूप रही। यह लगातार तीसरा महीना है जब कोर महंगाई में गिरावट दर्ज की गई है। हेडलाइन महंगाई भी जुलाई के 3.1 प्रतिशत से घटकर 2.7 प्रतिशत पर आ गई। टॉपिक्स सूचकांक में 0.72 प्रतिशत की तेजी रही, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 सूचकांक 0.74 प्रतिशत चढ़ा। कोस्पी हालांकि इस रुख के विपरीत 0.5 प्रतिशत गिर गया।

वहीं वॉल स्ट्रीट पर बाजारों में तेजी देखी गई। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती चक्र की शुरुआत के संकेत दिए। इससे आर्थिक ग्रोथ की उम्मीदें मजबूत हुईं। एसएंडपी 500 में 0.48 प्रतिशत, नैस्डैक में 0.94 प्रतिशत और डॉव जोन्स में 0.27 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। तीनों प्रमुख इंडेक्स गुरुवार को अपने अब तक के सर्वाधिक इंट्राडे स्तर पर पहुंचे। इससे पहले फेड की दर कटौती के बाद के अस्थिर सत्र में उतार-चढ़ाव देखा गया था।

यह भी पढ़ें: Midcap Nifty पर मिल सकता है 11 दिनों में 7,560 रुपये तक मुनाफा, एनालिस्ट ने बताई स्ट्रैटेजी

First Published : September 19, 2025 | 8:14 AM IST