बाजार

Midcap Nifty पर मिल सकता है 11 दिनों में 7,560 रुपये तक मुनाफा, एनालिस्ट ने बताई स्ट्रैटेजी

मिडकैप निफ्टी में शॉर्ट कवरिंग की संभावना, रणनीति से बढ़ सकता है मुनाफा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 19, 2025 | 8:42 AM IST

HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट नंदीश शाह का कहना है कि मौजूदा बाजार स्थिति में MidCap Nifty पर बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजी अपनाना निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकता है। उनके अनुसार यह रणनीति सीमित जोखिम के साथ अच्छा मुनाफा देने की क्षमता रखती है।

कैसे होगी यह रणनीति फायदेमंद

नंदीश शाह बताते हैं कि 30 सितंबर एक्सपायरी के लिए निवेशक 13,300 कॉल ऑप्शन को ₹120 पर खरीद सकते हैं और साथ ही 13,400 कॉल ऑप्शन को ₹74 पर बेच सकते हैं। उनके मुताबिक इस रणनीति की कुल लागत ₹46 प्रति शेयर यानी ₹6,440 प्रति लॉट आती है। अगर मिडकैप निफ्टी 30 सितम्बर को 13,400 या उससे ऊपर बंद होता है, तो अधिकतम ₹7,560 का मुनाफा संभव है। शाह के अनुसार इस सौदे का ब्रेकईवन प्वाइंट 13,346 होगा। शाह कहते हैं कि इस रणनीति का रिस्क-रिवॉर्ड अनुपात 1:1.17 है और इसके लिए लगभग ₹37,000 का मार्जिन चाहिए होगा।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: एशियाई बाजारों तेजी, गिफ्ट निफ्टी डाउन; शुक्रवार को चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?

तकनीकी संकेतों से मिल रहा समर्थन

नंदीश शाह का मानना है कि तकनीकी संकेत भी इस रणनीति को मजबूती दे रहे हैं। उनके अनुसार MIDCAP NIFTY फ्यूचर्स में लॉन्ग बिल्डअप देखा गया है, जहां ओपन इंटरेस्ट 6% बढ़ा है और दामों में 0.60% की तेजी आई है। वह बताते हैं कि इंडेक्स अपने 100 और 200 दिन के औसत स्तर से ऊपर है, जो बाजार की मजबूती को दिखाता है। साथ ही, डेली और वीकली चार्ट पर इंडेक्स ने गिरावट वाली ट्रेंडलाइन को तोड़कर ऊपर की तरफ बढ़त बनाई है।

डेरिवेटिव्स डेटा से भी मिल रहा संकेत

नंदीश शाह आगे बताते हैं कि मिडकैप निफ्टी में ओपन इंटरेस्ट का पुट-कॉल रेशियो 1.09 से बढ़कर 1.22 हो गया है, जिसमें 13,000–13,200 के स्तर पर पुट राइटिंग देखी गई है। उनके मुताबिक यह संकेत देता है कि निवेशक निचले स्तरों पर सपोर्ट बना रहे हैं। साथ ही, एफआईआई का लॉन्ग-टू-शॉर्ट रेशियो 1.11 पर है, जिसे शाह ओवरसोल्ड स्तर मानते हैं। यह स्थिति आने वाले दिनों में शॉर्ट कवरिंग की संभावना को बढ़ा सकती है।

यह भी पढ़ें: Stocks to Watch today: Adani Ent से लेकर Vedanta और Texmaco तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

नंदीश शाह का साफ कहना है कि मौजूदा तकनीकी और डेरिवेटिव्स संकेत बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजी को समर्थन दे रहे हैं। अगर मिडकैप निफ्टी मजबूती बनाए रखता है, तो निवेशक इस रणनीति से मुनाफा कमा सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: यह लेख एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट नंदीश शाह की राय पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।)

First Published : September 19, 2025 | 8:19 AM IST