Stock Market Updates, Tuesday, November 18, 2025: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (18 नवंबर) को लाल निशान में खुले। वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। अमेरिका के मुख्य आर्थिक आंकड़ों से पहले निवेशक सतर्क हो गए हैं। ये आंकड़े तय करेंगे कि क्या फेडरल रिजर्व अगले महीने ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।
इसके अलावा निवेशकों का फोकस आज चुनिंदा स्टॉक्स समेत अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील से जुड़ी खबरों पर रहेगा। वहीं, बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ‘ऐतिहासिक’ जीत से शॉर्ट टर्म में बाजार की भावना को मजबूती मिल सकती है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मजबूती के साथ 85,042 अंक पर खुला। लेकिन खुलते ही लाल निशान में फिसल गया। सुबह 9:30 बजे यह 135.58 अंक या 0.16 फीसदी की गिरावट लेकर 84,815.37 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) मामूली बढ़त के साथ 26,021 अंक पर खुला। हालांकि, खुलते ही इसमें गिरावट देखने को मिली। सुबह 9:30 बजे यह 49.40 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 25,950 पर ट्रेड कर रहा था।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने सोमवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते का पहला चरण “लगभग अंतिम रूप के करीब” है। इस चरण में वॉशिंगटन द्वारा कई भारतीय उत्पादों पर लगाए गए पारस्परिक शुल्क (reciprocal tariff) के मुद्दे को भी संबोधित किया जाएगा।
अमेरिकी प्रशासन ने अगस्त में कई भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत का भारी शुल्क लगाया था। इसमें रूसी तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत का दंडात्मक शुल्क भी शामिल था। अधिकारी ने आगे कहा कि प्रस्तावित समझौते से भारत पर 25 प्रतिशत जुर्माने के मुद्दे का समाधान होने की उम्मीद है। अन्यथा इस समझौते का कोई मतलब नहीं होगा।
अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए। टेक्नोलॉजी शेयरों में कमजोरी ने ब्रोडर इंडेक्स पर दबाव डाला। निवेशक इस सप्ताह बाद में आने वाले Nvidia के नतीजों और रोजगार संबंधी आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। डाउ जोंस 1.18 प्रतिशत, एस एंड पी 500 भी 0.92 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुआ और नैस्डैक 0.84 प्रतिशत फिसला।
एशियाई बाजारों में भी बाजार वॉल स्ट्रीट के रुझान का अनुसरण करते हुए कमजोर कारोबार कर रहे थे। जापान का निक्केई 2.06 प्रतिशत नीचे था। चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 0.15 प्रतिशत गिरा। हांगकांग का हैंग सेंग 0.85 प्रतिशत टूट गया और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.33 प्रतिशत गिरा।
मेनबोर्ड सेगमेंट में मंगलवार को एमवी फोटोवोल्टिक पावर और फिजिक्सवाला के शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। इस बीच, फुजियामा पावर सिस्टम्स के आईपीओ के लिए अलॉटमेंट का आधार तय किया जाएगा। एसएमई सेगमेंट में महामाया लाइफसाइंसेज और वर्कमेट्स कोर2क्लाउड सॉल्यूशन के आईपीओ आज लिस्ट होंगे।