शेयर बाजार

Closing Bell: ट्रेड डील उम्मीदों से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 449 अंक चढ़ा; निफ्टी 26046 पर बंद

Closing Bell: अमेरिकी और भारत में बीच जल्द ट्रेड डील होने की खबरों से निवेशकों के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा। मेटल-रियल्टी शेयरों में खरीदारी ने भी बाजार को ऊपर खींचा।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- December 12, 2025 | 4:05 PM IST

Stock Market Closing Bell, December 12, 2025: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के अंतिम ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (12 दिसंबर) को मजबूती के साथ बंद हुए। अमेरिकी और भारत में बीच जल्द ट्रेड डील होने की खबरों से निवेशकों के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा। साथ ही मेटल और रियल्टी शेयरों में खरीदारी ने भी बाजार को ऊपर की तरफ खींचा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मजबूती के साथ 85,051 अंक पर खुला। खुलने के बाद इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली। अंत में यह 449.53 अंक या 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 85,267.66 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी बढ़त के साथ 25,971 पर ओपन हुआ और कुछ देर बाद 26 हजार के लेवल को पार गया। अंत में यह 148.40 अंक या 0.57 प्रतिशत की बढ़त लेकर 26,046.95 पर बंद हुआ।

जियोजित इंवेस्टमेंट्स में रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ”अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के बाद वैश्विक जोखिम लेने की धारणा में सुधार आया। इससे लिक्विडिटी को लेकर आशावाद बढ़ा और घरेलू शेयर बाजारों को सहारा मिला। यह तेजी ऐसे समय देखने को मिली, जब रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की लगातार निकासी जारी रही। ऑटो, मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी शेयरों ने बढ़त का नेतृत्व किया, जबकि एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शेयर उम्मीद से कमजोर रहे।”

Top Gainers & Losers

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, इटरनल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एल एंड टी, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ, एचयूएल, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, आईटीसी, पावर ग्रिड और एचसीएल टेक के शेयर गिरावट में रहे।

ब्रोडर मार्केटस में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 1.18 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.94 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। सेक्टोरल मोर्चे पर निफ्टी मेटल इंडेक्स सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला इंडेक्स रहा। इसमें 2.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसके बाद निफ्टी रियल्टी (1.53 प्रतिशत), निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (1.46 प्रतिशत) और निफ्टी ऑयल एंड गैस (1.11 प्रतिशत) में भी बढ़त देखी गई। निफ्टी एफएमसीजी और मीडिया इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए।

ट्रंप और पीएम मोदी में बातचीत

निवेशकों का फोकस भारत-अमेरिका ट्रीड डील से जुड़े घटनाक्रम पर रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प से बात की, जिसमें दोनों देशों के अधिकारी व्यापार समझौते पर बातचीत को अंतिम रूप देने की दिशा में काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ बातचीत की, जिसमें भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति पर विशेष रूप से चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बहुत ही सौहार्दपूर्ण और सार्थक बातचीत हुई। हमने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की। भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।”

अधिकारियों के अनुसार, दोनों नेताओं ने व्यापार, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, ऊर्जा, रक्षा और सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने कहा कि दोनों नेता साझा चुनौतियों से निपटने और सामूहिक हितों को आगे बढ़ाने के लिए करीबी सहयोग से काम करने पर सहमत हुए।

ग्लोबल मार्केट्स

एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला। चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 0.18 प्रतिशत नीचे, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.81 प्रतिशत नीचे था। जबकि जापान का निक्केई इंडेक्स 0.72 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.13 प्रतिशत ऊपर था।

डॉव जोन्स और एसएंडपी 500 ने रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार बंद किया। इसमें क्रमशः 1.34 प्रतिशत और 0.21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। निवेशक अमेरिकी केंद्रीय बैंक के उधार लागत में 25 आधार अंकों (बीपीएस) की कटौती के फैसले का आकलन कर रहे और चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने आगे राहत पर विराम का संकेत दिया है।

हालांकि, नैस्डैक 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। ओरेकल के अपडेट ने निवेशकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में निवेश को लेकर सतर्क कर दिया। ओरेकल के तिमाही पूर्वानुमान विश्लेषकों के अनुमानों से कम रहने के बाद उसके शेयरों में भारी गिरावट आई और कंपनी ने चेतावनी दी कि वार्षिक खर्च पहले से तय योजना से 15 अरब डॉलर अधिक होगा।

First Published : December 12, 2025 | 8:18 AM IST