शेयर बाजार

Stock Market: वै​श्विक बिकवाली शेयर बाजार पर भारी, सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की आई गिरावट

Share Market: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 621 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,121 करोड़ रुपये की लिवाली की।

Published by
अभिषेक कुमार   
Last Updated- September 06, 2024 | 10:07 PM IST

वैश्विक बिकवाली के बीच बेंचमार्क सूचकांकों में आज एक महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। अमेरिका में रोजगार के आंकड़े आने से पहले दुनिया भर के बाजार में गिरावट आई। इस आंकड़े से यह तय हो सकता है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दर में कितनी और कब कटौती करेगा।

सेंसेक्स 1,017 अंक या 1.24 फीसदी के नुकसान के साथ 81,184 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 293 अंक नीचे 24,852 पर बंद हुआ। 5 अगस्त के बाद दोनों सूचकांकों में आई यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। आज के नुकसान से सूचकांकों के तीन हफ्ते में मिली बढ़त भी गंवा दी। निफ्टी इस हफ्ते 1.5 फीसदी नीचे बंद हुआ जो 2 जून के बाद इसका सबसे खराब प्रदर्शन है।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 621 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,121 करोड़ रुपये की लिवाली की।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में खुदरा शोध के प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, ‘वै​श्विक बाजारों में कमजोर संकेत और विदेशी कोषों की ताजा बिकवाली से निफ्टी लगातार तीसरे दिन नुकसान में रहा। दुनिया के शेयर बाजार तीन हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए हैं और कच्चा तेल भी साल के निचले स्तर पर आ गया है। अमेरिका में रोजगार के महत्त्वपूर्ण आंकड़े आने वाले हैं जिससे दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में दर कटौती का रुख निर्भर करेगा। ऐसे में निवेशक फिलहाल सतर्कता बरत रहे हैं।’

अमेरिका में कुछ हालिया आंकड़ों से निवेशकों का मनोबल कमजोर पड़ा है क्योंकि इसने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की सेहत को लेकर चिंता पैदा की है। अमेरिका में विनिर्माण सर्वेक्षण, रोजगार और निजी क्षेत्र में नौकरियों के आंकड़े उम्मीद से कमजोर रहे हैं। इन आंकड़ों ने अटकलों को हवा दी है कि फेडरल रिजर्व 18 सितंबर को होने वाली बैठक में ब्याज दर में 50 आधार अंक की कटौती कर सकता है जबकि पहले 25 आधार अंक की कटौती की उम्मीद की जा रही थी।

अमेरिका में नरमी की आशंका से दुनिया भर के ज्यादातर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है।

जियोजित फाइनैं​शियल सर्विसेज में शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘अमेरिका में गैर-कृषि रोजगार के आंकड़े जारी होने से पहले वैश्विक बाजार सतर्क रुख अपना रहे हैं। कच्चे तेल के दाम 14 महीने के निचले स्तर पर आने से निकट अव​धि में अमेरिका में नरमी की आशंका को बढ़ गई है।’

बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट की तुलना में निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप में कहीं ज्यादा गिरावट देखी गई। निफ्टी मिडकैप 1.59 फीसदी और स्मॉल कैप 1.25 फीसदी नीचे आया। चौतरफा बिकवाली से बाजार में उठापटक को मापने वाला सूचकांक इंडिया वीआईएक्स करीब 6.5 फीसदी बढ़कर 15.13 पर पहुंच गया।

सभी क्षेत्रों के सूचकांक नुकसान में बंद हुए। निफ्टी पीएसयू सूचकांक सबसे ज्यादा 3.4 फीसदी गिरा। गोल्डमैन सैक्स द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के शेयर की रेटिंग घटाकर ‘बेचें’ कर दिया गया जिससे इसका शेयर 4.4 फीसदी टूट गया। लार्ज कैप में सबसे ज्यादा भारत पेट्रोलियम, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में गिरावट आई। ए​शियन पेंट्स, बजाज फाइनैंस और जेएसडब्ल्यू स्टील लाभ में बंद हुए।

First Published : September 6, 2024 | 9:40 PM IST