शेयर बाजार

Yes Bank के शेयरों में बड़ी छलांग, एक बार फिर ₹21 रुपये के पार पंहुचा भाव; दो दिन 15% उछला

Yes Bank Share: एसबीआई (SBI) के मार्च 2025 तक पास यस बैंक में 24% हिस्सेदारी थी। इस सौदे के बाद एसबीआई की हिस्सेदारी घटकर लगभग 10.8% रह जाएगी।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- May 12, 2025 | 10:20 AM IST

Yes Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयर सोमवार (12 मई) को शुरूआती कारोबार में 5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 20 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी जापान की एक फाइनेंशियल संस्था के बैंक में हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा के बाद आई है।

यस बैंक (Yes Bank) के शेयर आज जोरदार उछाल के साथ बीएसई पर 21.56 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खुले। खुलते ही यह 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर 21.74 रुपये के हाई तक पहुंच गए थे। सुबह 9:52 बजे यह 0.58 रुपये या 2.90% चढ़कर 20.58 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

यस बक के शेयर शुक्रवार को भी जोरदार तेजी दर्ज की गई थी। एसबीआई के हिस्सेदारी बेचने और जापानी बैंक के हिस्सेदारी खरीदने की खबरों से शेयर 12% से ज्यादा चढ़कर 20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

Also Read | भारत से अमेरिका को आईफोन एक्सपोर्ट में रिकॉर्ड 116% बढ़ोतरी, ₹17,000 करोड़ का आंकड़ा पार

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उसने निजी क्षेत्र के यस बैंक (Yes Bank) में अपनी 13.19% हिस्सेदारी जापान की प्रमुख फाइनेंशियल संस्था सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को बेचने की मंजूरी दे दी है। यह सौदा करीब 8,888.97 करोड़ रुपये (लगभग 8,889 करोड़ रुपये) में होगा।

एसबीआई ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की कार्यकारी समिति (ECCB) की 9 मई को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यह बिक्री 21.50 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की जाएगी। इसके तहत कुल 413.44 करोड़ शेयर ट्रांसफर होंगे।

SBI की हिस्सेदारी घटकर लगभग 10.8% रह जाएगी

एसबीआई के मार्च 2025 तक पास यस बैंक में 24% हिस्सेदारी थी। इस सौदे के बाद एसबीआई की हिस्सेदारी घटकर लगभग 10.8% रह जाएगी। हालांकि, यह सौदा तब तक पूरा नहीं होगा जब तक कि सभी आवश्यक नियामकीय (regulatory) और वैधानिक (statutory) मंजूरियां SMBC को प्राप्त नहीं हो जातीं। बैंक ने कहा कि यह लेन-देन संपन्नता की तारीख से 12 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।

इस कदम को भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में एक बड़ा रणनीतिक निर्णय माना जा रहा है, जो यस बैंक (yes Bank) में एसबीआई (SBI) की भूमिका और निवेश रणनीति में बदलाव को दर्शाता है।

First Published : May 12, 2025 | 10:13 AM IST