NMDC Steel Share Price: एनएमडीसी स्टील के शेयरों में बुधवार (13 अगस्त) को जबरदस्त तेजी देखी गई। स्टील प्रोडक्शन करने वाले कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 19 फीसदी तक उछलकर 42.7 रुपये प्रति शेयर के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी की तरफ मंगलवार को जारी जून तिमाही के नतीजों के बाद शेयरों में यह तेजी देखी गई। दोपहर 1:10 बजे एनएमडीसी के शेयर बीएसई पर 17 फीसदी की बढ़त के साथ 42 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
एनएमडीसी स्टील ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 25.56 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 547.25 करोड़ रुपये का नेट घाटा हुआ था। ऑपरेशन से रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 66.3 प्रतिशत बढ़कर 3,365 करोड़ रुपये हो गया। यह वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 2,023 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें: Railway Stock: 47% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड; Q1 नतीजों के बाद ब्रोकरेज पॉजिटिव; कहा-खरीद लें, 42% तक चढ़ सकता है भाव
एनएमडीसी स्टील की टोटल इनकम 30 जून को सम्पात तिमाही में बढ़कर 3,349.08 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2,815.74 करोड़ रुपये थी।
जून तिमाही के अंत तक एनएमडीसी स्टील (NMDC Steel) के प्रमोटरों की कंपनी में 60.79 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। म्यूचुअल फंडों की कंपनी में कोई खास हिस्सेदारी नहीं है। हालांकि, जून तिमाही के अंत तक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एनएमडीसी स्टील में 14 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। एनएमडीसी स्टील में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की हिस्सेदारी 4 प्रतिशत से अधिक है।
एनएमडीसी स्टील लिमिटेड भारत सरकार के स्टील मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत एक सरकार के मालिकाना हक वाली कंपनी है। कंपनी छत्तीसगढ़ के नगरनार में 30 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाले स्टील प्लांट चलाती है। यह स्टील प्लांट लगभग 24,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। कंपनी अपने हाई केटेगरी के हॉट रोल्ड स्टील के भंडार के साथ हॉट रोल्ड के लिए जानी जाती है।