Railway Stock To Buy: रेलवे से जुडी कंपनी तीतागढ़ रेल सिस्टम्स (Titagarh rail systems) के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में करीब 5 फीसदी उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी जून तिमाही नतीजों के बाद आई है। कंपनी का मुनाफा बीती तिमाही में 54 फीसदी घटकर 30.86 करोड़ रुपये रह गया। इसके बावजूद कंपनी के शेयरों में यह तेजी आई है।
शेयर में जारी मूवमेंट के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स स्टॉक पर खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि वर्तमान में उत्पादन की चुनौतियों के बावजूद टीटागढ़ रेल के लिए सकारात्मक संकेत हैं।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama) ने टीटागढ़ रेलवे सिस्टम्स पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 1142 रुपये कर दिया है। पहले यह 1,292 रुपये था। इस तरह शेयर 799 रुपये के मौजदा भाव से 43 फीसदी का अपसाइड दे सकता है।
ब्रोकरेज के अनुसार, मौजूदा उत्पादन चुनौतियों के बावजूद टीटागढ़ रेल के लिए सकारात्मक संकेत हैं। कंपनी की शॉर्ट टर्म ऑर्डर बुक बढ़कर लगभग 12,700 करोड़ रुपये हो गई है। यानी बुक-टू-बिल रेश्यो 3.5 गुना है। इसके अलावा, मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि टीटागढ़ रेल सिस्टम्स मुंबई मेट्रो लाइन 5 के टेंडर के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी है, जिसमें 132 कोच शामिल हैं।
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने भी टीटागढ़ रेलवे सिस्टम्स पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को घटाकर 1,064 रुपये कर दिया है। पहले यह 1099 रुपये था। इस तरह, शेयर 37 फीसदी का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि टीटागढ़ के पास लॉन्ग टर्म सस्टेनेबल ग्रोथ के लिए स्पष्ट रणनीति और मजबूत योजना मौजूद है। हमें उम्मीद है कि कंपनी वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच 30% की सालाना कमाई वृद्धि (CAGR) दर्ज करेगी और वित्त वर्ष 2028 में 18% का RoE और 19% का RoCE हासिल करेगी। हाल ही में संपन्न फंड रेज़िंग और आने वाले वर्षों में मजबूत नकदी प्रवाह (cash flow) की संभावना कंपनी को अपने विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करेगी।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)