Multibagger small-cap stock: बिजली मीटरिंग सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी जीनस पॉवर इन्फ्रास्ट्रक्चर्स (Genus Power Infrastructures) के शेयर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 1.5% तक चढ़ गए। जीनस पॉवर इन्फ्रास्ट्रक्चर्स इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनियों में से एक है। कंपनी ने हाल के वर्षों में अपने शेयरहोल्डर्स को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले पांच वर्षों में कंपनी का शेयर लगातार ऊपर की दिशा में बढ़ता रहा है। शेयर में बड़ी गिरावट के बाद पिछले कुछ वर्षों में शेयर में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली है।
कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक तथा बेहतर होते फंडामेंटल्स ने निवेशकों की रुचि बनाए रखी। मीटर और मीटरिंग सॉल्यूशंस के निर्माण और सप्लाई के काम में लगी यह कंपनी के शेयर पिछले पांच साल में करीब 2200% चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 15 रुपये पर लिस्ट हुए थे और यह 485.85 रुपये तक का हाई बना चुके है। अगर किसी निवेशक ने उस समय 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अब तक होल्ड किया होता, तो उसकी रकम आज 23 लाख रुपये हो गई होती।
शेयर ने दिसंबर 2025 में 485 रुपये का नया ऑल टाइम हाई बनाने के बाद तीन महीने तक करेक्शन फेस किया। लेकिन अप्रैल में फिर से मजबूती दिखाई और मई में 40% की बढ़त के साथ जबरदस्त रफ्तार पकड़ी। जून की शुरुआत भी 6% की तेजी के साथ हुई। तब निवेशकों ने कंपनी के उम्मीद से बेहतर मार्च तिमाही नतीजों और बढ़ती ऑर्डर बुक का स्वागत किया।
वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी ने ₹937 करोड़ का राजस्व दर्ज किया। यह सालाना आधार पर 123% और तिमाही आधार पर 55% ज्यादा है। यह शानदार प्रदर्शन प्रोजेक्ट्स के तेज एग्जीक्यूशन और स्मार्ट मीटर की मांग में इजाफा होने के कारण आया। इस दौरान कंपनी का एबिटा 276% बढ़कर ₹208 करोड़ पहुंच गया और मार्जिन 905 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 22.3% हो गया। बेहतर ऑपरेटिंग लिवरेज और लागत कण्ट्रोल से कंपनी को समर्थन मिला। वहीं, कंपनी का नेट मुनाफा 312% की छलांग के साथ ₹129 करोड़ हो गया। यह पिछले साल इसी तिमाही में ₹31.4 करोड़ था।