शेयर बाजार

Corporate Actions: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड का तगड़ा कॉम्बिनेशन

अगले हफ्ते निवेशकों को बड़ा फायदा मिलने वाला है क्योंकि कई कंपनियां स्टॉक स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड के माध्यम से सीधे लाभ पहुंचाने जा रही हैं

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- October 04, 2025 | 4:42 PM IST

Corporate Actions This Week: शेयर बाजार में अगले हफ्ते निवेशकों के लिए कई खुशखबरी है। आने वाले हफ्ते में तीन कंपनियां अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट करेंगी, जिसमें Sigma Solve, AGI Infra और Narmada Macplast शामिल हैं। इससे शेयर की कीमत कम होगी और छोटे निवेशक आसानी से हिस्सेदारी ले सकेंगे। वहीं, चार कंपनियां Julien Agro, Sayaji Industries, Narmada Macplast और Valiant Communications अपने निवेशकों को बोनस शेयर जारी करेंगी। साथ ही, CyberTech, Hexaware और RCF अपने शेयरधारकों को आकर्षक डिविडेंड देने जा रही हैं। निवेशक एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट पर ध्यान दें, ताकि वे सभी लाभ हासिल कर सकें।

तीन कंपनियां बाटेंगी शेयर

शेयर बाजार में अगले हफ्ते तीन कंपनियां अपने शेयरों को बांटने जा रही हैं। इस लिस्ट में Sigma Solve Ltd, AGI Infra Ltd, और Narmada Macplast Drip Irrigation Systems Ltd शामिल हैं। स्टॉक स्प्लिट का मतलब है कि कंपनी अपने मौजूदा शेयरों को छोटे इकाइयों में बांटती है, जिससे शेयर की कीमत कम होती है और निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान हो जाता है।

Sigma Solve Ltd ने 1 शेयर की कीमत को 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये करने का निर्णय लिया है। इसका एक्स-डेट 6 अक्टूबर 2025 और रिकॉर्ड डेट 6 अक्टूबर 2025 तय की गई है।

AGI Infra Ltd ने घोषणा की है कि वह अपने शेयरों की कीमत 5 रुपये से घटाकर 1 रुपये की जाएगी। इसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर 2025 तय की गई हैं।

इसके अलावा Narmada Macplast Drip Irrigation Systems Ltd भी अगले हफ्ते स्टॉक स्प्लिट करेगी। कंपनी ने शेयर की कीमत 10 रुपये से घटाकर 2 रुपये करने का निर्णय लिया है। इसका एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर 2025 रखी गई है।

Also Read: भारतीय कंपनियों में IPO की होड़, 185 से ज्यादा DRHP दाखिल होने से प्राइमरी मार्केट हुआ व्यस्त

चार कंपनियां देंगी बोनस

अगले हफ्ते चार बड़ी कंपनियां अपने निवेशकों को बोनस शेयर जारी करने जा रही हैं। इस लिस्ट में Julien Agro Infratech Ltd, Sayaji Industries Ltd, Narmada Macplast Drip Irrigation Systems Ltd, और Valiant Communications Ltd शामिल हैं।

Julien Agro Infratech Ltd अपने शेयरधारकों को 1:1 का बोनस इश्यू देगी। इसका मतलब है कि हर एक शेयरधारक को उसके पास मौजूद प्रत्येक शेयर के लिए एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। कंपनी की एक्स-डेट 6 अक्टूबर 2025 और रिकॉर्ड डेट 6 अक्टूबर 2025 तय की गई है।

Sayaji Industries Ltd अपने शेयरधारकों को 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगी। यानी हर तीन शेयरों के बदले एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। इसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 7 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।

Narmada Macplast Drip Irrigation Systems Ltd भी 1:1 के अनुपात में बोनस इश्यू करेगी, और इसकी एक्स-डेट 10 अक्टूबर 2025 तय है। वहीं, Valiant Communications Ltd अपने शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में बोनस देगी। यानी दो शेयरों के लिए एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा। इसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट भी 10 अक्टूबर 2025 रखी गई है।

डिविडेंड की लिस्ट में तीन कंपनियां

आने वाले हफ्ते में तीन कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही हैं। इनमें CyberTech Systems and Software Ltd, Hexaware Technologies Ltd और Rashtriya Chemicals and Fertilizers Ltd (RCF) शामिल हैं।

IT सेक्टर की कंपनी CyberTech Systems and Software Ltd अपने निवेशकों को सबसे ज्यादा डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने 20 रुपए प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसकी एक्स-डेट 6 अक्टूबर 2025 रखी गई है। यानी अगर निवेशक 6 अक्टूबर से पहले कंपनी के शेयर अपने डिमैट अकाउंट में रखते हैं, तो उन्हें इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा। इसी दिन को रिकॉर्ड डेट भी तय किया गया है।

IT सर्विसेज कंपनी Hexaware Technologies Ltd ने भी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी 5.75 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। इसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों 10 अक्टूबर 2025 तय की गई हैं।

सरकारी कंपनी Rashtriya Chemicals and Fertilizers Ltd (RCF) ने वित्त वर्ष के लिए 1.32 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसकी एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 10 अक्टूबर 2025 तय की गई हैं।

First Published : October 4, 2025 | 4:42 PM IST