शेयर बाजार

दो सरकारी बैंकों के शेयरों ने तोड़े रिकॉर्ड, PSU Banks के स्टॉक्स रहे टॉप परफॉर्मर

PSU Bank Stocks: PSU सेक्टर के बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) के शेयरों ने आज इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 52 सप्ताह का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- February 15, 2024 | 6:50 PM IST

भारतीय शेयर मार्केट में आज यानी 15 फरवरी को सरकारी बैंकों के शेयरों का दबदबा रहा। PSU Bank शेयरों ने आज निफ्टी-50 पर शानदार बढ़त बनाते हुए 3.27 फीसदी की बढ़त दर्ज की, जो कि अन्य सेक्टर के शेयरों के मुकाबले ज्यादा रही। हालांकि ओवरऑल देखा जाए तो बैंकों के शेयरों में आज 0.68 फीसदी का उछाल देखने को मिला। जिसमें प्राइवेट बैंकों की हिस्सेदारी 0.31 फीसदी रही।

PSU Banks के शेयरों की कैसी रही परफॉर्मेंस?

PSU सेक्टर के बैंकों की बात की जाए तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों ने आज इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 52 सप्ताह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। SBI ने लगातार दूसरे दिन यह रिकॉर्ड कायम किया है। SBI के शेयर इंट्रा डे के दौरान 1 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 764.00 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि, बाद के कारोबार में थोड़ी गिरावट आई और इसके शेयर 2.29 फीसदी की बढ़त के साथ 760.40 रुपये पर बंद हुए।

इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा का भी हाल रहा। पिछले 1 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंट्रा डे के दौरान BoB के शेयर 277.00 के लेवल पर पहुंच गए। बाद में मामूली गिरावट आई औऱ इसके शेयर 2.73 फीसदी की बढ़त के साथ 275.10 रुपये पर बंद हुए।

अगर आज की PSU Banks के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल की बात की जाए तो पंजाब ऐंड सिंध बैंक (PSB) के शेयरों में सबसे ज्यादा 6.57 फीसदी की उछाल आई। PSB के शेयर आज 69.70 रुपये पर बंद हुए।

प्राइवेट बैंकों का कैसा रहा हाल?

प्राइवेट बैंकों के मामले में फेडरल बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिली। इस बैंक के शेयर आज 4.98 फीसदी की उछाल दर्ज करते हुए 156.90 के लेवल पर बंद हुए।

कल के 52 सप्ताह की गिरावट दर्ज करने के बाद देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank के शेयरों ने आज फिर दम भरा और 2.21 फीसदी की उछाल दर्ज की। 14 फरवरी को इस बैंक के शेयर 1 साल का निम्नतम स्तर दर्ज करते हुए 1,363.55 पर आ गए थे।

आज के टॉप-5 परफॉर्मिंग Bank Stocks

आज यानी 15 फरवरी को जिन बैंकों के शेयरों ने टॉप-5 में अपना नाम दर्ज कराया उसमें फेडरल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, SBI औऱ HDFC Bank रहे।

First Published : February 15, 2024 | 6:50 PM IST