भारतीय शेयर मार्केट में आज यानी 15 फरवरी को सरकारी बैंकों के शेयरों का दबदबा रहा। PSU Bank शेयरों ने आज निफ्टी-50 पर शानदार बढ़त बनाते हुए 3.27 फीसदी की बढ़त दर्ज की, जो कि अन्य सेक्टर के शेयरों के मुकाबले ज्यादा रही। हालांकि ओवरऑल देखा जाए तो बैंकों के शेयरों में आज 0.68 फीसदी का उछाल देखने को मिला। जिसमें प्राइवेट बैंकों की हिस्सेदारी 0.31 फीसदी रही।
PSU सेक्टर के बैंकों की बात की जाए तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों ने आज इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 52 सप्ताह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। SBI ने लगातार दूसरे दिन यह रिकॉर्ड कायम किया है। SBI के शेयर इंट्रा डे के दौरान 1 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 764.00 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि, बाद के कारोबार में थोड़ी गिरावट आई और इसके शेयर 2.29 फीसदी की बढ़त के साथ 760.40 रुपये पर बंद हुए।
इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा का भी हाल रहा। पिछले 1 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंट्रा डे के दौरान BoB के शेयर 277.00 के लेवल पर पहुंच गए। बाद में मामूली गिरावट आई औऱ इसके शेयर 2.73 फीसदी की बढ़त के साथ 275.10 रुपये पर बंद हुए।
अगर आज की PSU Banks के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल की बात की जाए तो पंजाब ऐंड सिंध बैंक (PSB) के शेयरों में सबसे ज्यादा 6.57 फीसदी की उछाल आई। PSB के शेयर आज 69.70 रुपये पर बंद हुए।
प्राइवेट बैंकों के मामले में फेडरल बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिली। इस बैंक के शेयर आज 4.98 फीसदी की उछाल दर्ज करते हुए 156.90 के लेवल पर बंद हुए।
कल के 52 सप्ताह की गिरावट दर्ज करने के बाद देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank के शेयरों ने आज फिर दम भरा और 2.21 फीसदी की उछाल दर्ज की। 14 फरवरी को इस बैंक के शेयर 1 साल का निम्नतम स्तर दर्ज करते हुए 1,363.55 पर आ गए थे।
आज यानी 15 फरवरी को जिन बैंकों के शेयरों ने टॉप-5 में अपना नाम दर्ज कराया उसमें फेडरल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, SBI औऱ HDFC Bank रहे।