शेयर बाजार

Ola Electric: पहली EV कंपनी के शेयरों में पहले ही दिन लगा अपर सर्किट, सुस्त लिस्टिंग के बाद आए उछाल के बीच क्या करें निवेशक

Ola Electric Share Price: लिस्टिंग सुस्त रहने की वजह मानी जा रही है कि निवेशकों से उम्मीद से काफी कम मांग मिली। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट सेंटिमेंट निगेटिव दिखा।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- August 09, 2024 | 3:29 PM IST

Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक की आज शेयर बाजार में सुस्त लिस्टिंग भले ही देखने को मिली हो, लेकिन बाद में ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों ने शानदार परफॉर्मेंस दिखाया और इंट्रा डे ट्रेड के दौरान उसके शेयरों में 20% का अपर सर्किट लग गया। अपर सर्किट लगने के बाद BSE पर ओला इलेक्ट्रिक की शेयर प्राइस (Ola Electric Share Price) 20% की उछाल के साथ 91.18 रुपये पर तो वहीं NSE पर भी यह 20% की उछाल के साथ 91.20 रुपये पर क्लोज हो गई।

भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली ओला इलेक्ट्रिक भारत की ऐसी पहली इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जिसने पब्लिक होने का फैसला किया। यानी ओला इलेक्ट्रिक भारत की पहली EV कंपनी है जो IPO लेकर आई। आज यानी 9 अगस्त को Ola Electric के IPO की BSE, NSE पर लिस्टिंग हुई।

कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग सुस्त

ओला इलेक्ट्रिक का IPO प्राइस 76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी की लिस्टिंग इतनी सुस्त रही कि NSE पर इसके शेयर इश्यू प्राइस (IPO प्राइस) पर ही लिस्ट हुए। जबकि, BSE पर भी इसे सिर्फ 0.01% का लिस्टिंग गेन मिला और इसके शेयर 75.99 रुपये पर लिस्ट हुए।

सुस्त लिस्टिंग का क्यों कम दिखा असर

लिस्टिंग सुस्त रहने की वजह मानी जा रही है कि निवेशकों से उम्मीद से काफी कम मांग मिली। साथ ही साथ, लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट सेंटिमेंट भी निगेटिव दिखा।

जबकि, शेयरों में तेजी की वजह बाजार में तेजी का माहौल माना जा रहा है। एनालिस्ट्स का मानना है कि मार्केट सेंटिमेंट की वजह से ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। कंपनी की कमजोर फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को देखते हुए निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए।

ओला इलेक्ट्रिक लेकर आई थी 6,154 करोड़ रुपये का IPO

ओला इलेक्ट्रिक के 6,154 करोड़ रुपये के IPO को नए शेयरों और मौजूदा निवेशकों के ऑफर फॉर सेल (OFS) से खरीदारी मिली। इश्यू को 4.27 गुना सब्सक्राइब किया गया, जो बाजार की उम्मीदों से काफी कमजोर था।

कंपनी के IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) और रिटेल निवेशकों दोनों ने दिलचस्पी दिखाई। 6 अगस्त को जब शेयरों का अलॉटमेंट हुआ तो रिटेल इन्वेस्टर्स से 5.31 गुना और QIB से 3.92 गुना सब्सक्रिप्शन मिले। वहीं गैर-संस्थागत निवेशक (NII) से उन्हें 2.4 गुना सब्सक्रिप्शन मिले।

First Published : August 9, 2024 | 3:20 PM IST