Representational Image
Sharekhan Top- 5 Stocks Pick: विदेशी रुझानों के चलते भारतीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। शुक्रवार को कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन घरेलू बाजार गिरावट के साथ खुले। बाजारों में उथल-पुथल के बीच ब्रोकरेज हाउस मजबूत फंडामेंट वाले स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। उनका मानना है कि लंबी अवधि में ये शेयर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
ब्रोकरेज हाउस मिराए एसेट शेयरखान ने शुक्रवार का जारी अपने फंडामेंटल अपडेट में 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है। इस स्टॉक्स में Bajaj Finance, Infosys, Gravita India, Godrej Consumer, Emami शामिल है। ब्रोकरेज ने इस शेयरों में 1 साल से ज्यादा के नजरिए खरीदारी की सलाह दी है। ये स्टॉक्स करीब 46 फीसदी तक का तगड़ा अपसाइड दिखा सकते हैं।
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1150
CMP: ₹987
अनुमानित रिटर्न: 17%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1850
CMP: ₹1445
अनुमानित रिटर्न: 28%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹2280
CMP: ₹1558
अनुमानित रिटर्न: 46%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1675
CMP: ₹1148
अनुमानित रिटर्न: 46%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹745
CMP: ₹542
अनुमानित रिटर्न: 37%
(नोट: CMP 1 अक्टूबर 2025)
एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन गिरावट में खुले। एफएमसीजी और आईटी शेयरों में बिकवाली ने बाजार को नीचे खींचा। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में मुनावसूली से भी बाजार की शुरुआती पर नेगेटिव असर पड़ा। इससे पहले गुरुवार को बाजार दशहरा और गांधी जयंती के अवसर पर बंद रहे।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गिरावट के साथ 80,684.14 अंक पर खुला। सुबह 9:25 बजे यह 102.11 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट लेकर 80,881.20 पर ट्रेड कर रहा था।
इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट लेकर 24,759.55 पर खुला। सुबह 9:25 बजे यह 47.85 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 24,786.65 अंक पर था।
दूसरी ओर, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। देश में सितंबर में बेरोजगारी दर बढ़कर 2.6 प्रतिशत हो गई, जो कि अनुमानित 2.4 प्रतिशत से बेहतर रही। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)