facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारत के बैंकों में विदेशी निवेश भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ासरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम संभवअक्टूबर की समीक्षा बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रखने का किया गया फैसलाअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

कोल इंडिया की शेयर बिक्री को मिली शानदार प्रतिक्रिया, गिरे शेयर

Last Updated- June 01, 2023 | 11:31 PM IST
कोल इंडिया ई-नीलामी के नियमों को आसान बनाएगी, Coal India will simplify the rules of e-auction

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए केंद्र सरकार के पहले बड़े विनिवेश को सफलता मिली है। कोल इंडिया में 4,160 करोड़ रुपये की इस बिक्री पेशकश (OFS) को गुरुवार को संस्थागत निवेशकों से 6,500 करोड़ रुपये मूल्य के आवेदन मिले, जो निर्गम के मुकाबले 1.6 गुना है।

स्टॉक एक्सचेंजों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ज्यादातर बोलियां करीब 226 रुपये प्रति शेयर के भाव पर मिलीं, जो ओएफएस के लिए सरकार द्वारा निर्धारित 225 रुपये के निर्धारित मूल्य के मुकाबले कुछ ज्यादा है। कोल इंडिया का शेयर बीएसई पर 4.4 प्रतिशत तक गिरकर बंद हुआ। पिछले एक साल में, सरकार के स्वामित्व वाली इस कोयला खनन कंपनी ने 220 रुपये की औसत कीमत पर कारोबार किया है।

ऐ​क्सिस बैंक, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएम फाइनैं​​शियल, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई कैप्स इस शेयर बिक्री के लिए प्रमुख निवेश बैंक हैं।

415 करोड़ रुपये के शेयर रिटेल निवेशकों यानी छोटे निवेशकों के लिए आर​क्षित हैं जिनकी बिक्री शुक्रवार को होगी। संस्थागत निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने से रिटेल श्रेणी में मांग पर दबाव की भरपाई करने में मदद मिलेगी।

विश्लेषकों का मानना है कि ओएफएस की वजह से कोल इंडिया के शेयरों में गिरावट खरीदारी का अच्छा अवसर हो सकती है। बुधवार को कंपनी ने गैर-को​किंग कोयला की कीमतें संशो​धित की हैं, जिससे वित्त वर्ष 2024 के राजस्व में 2,700 करोड़ रुपये का इजाफा होने की संभावना है।

मोतीलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘कीमत वृद्धि की वजह से हमने राजस्व अनुमान 2 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। हमने कीमत वृद्धि लाभ को ध्यान में रखते हुए अपना एबिटा/एपीएटी अनुमान 2.4 प्रतिशत/2.5 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। कोल इंडिया वित्त वर्ष 2024 के 3.9 गुना ईवी/एबिटा पर कारोबार कर रहा है। हमने 290 रुपये के संशो​धित कीमत लक्ष्य के साथ इस शेयर के लिए खरीद रेटिंग बरकरार रखी है। हमारा मानना है कि कंपनी भविष्य में आने वाले अच्छे अवसरों का लाभ उठाने के लहाज से अच्छी हालत में है।’

ओएफएस के बाद, कोल इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी 3 प्रतिशत घटकर 63.13 प्रतिशत रह जाएगी, जो मौजूदा समय में 1.43 लाख करोड़ रुपये पर है।

कोल इंडिया में पिछली बार बड़ी शेयर बिक्री वर्ष 2018 में हुई थी, जब केंद्र सरकार ने ओएफएस विकल्प के जरिये 14,800 करोड़ रुपये के शेयर बेचने का लक्ष्य रखा था। हालांकि ओएफएस को निर्धारित मात्रा के सिर्फ एक-तिहाई के लिए मांग हासिल हुई थी। इस वित्त वर्ष अब तक सरकार ने विनिवेश प्रक्रिया के तहत 50 करोड़ रुपये से कम की रकम हासिल की है।

First Published - June 1, 2023 | 8:50 PM IST

संबंधित पोस्ट