facebookmetapixel
Economy Survey 2026: फाइलों से बाहर, जनता तक पहुंच रही सरकार; बजट से पहले बोले पीएम मोदीGold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पारपुरानी लड़ाई के बाद नई दोस्ती? ONGC–RIL डीलहोटल सेक्टर में पैसा ही पैसा, ट्रैवल बूम का सीधा असरQ3 में SBI Life को ₹577 करोड़ का मुनाफा- लेकिन चिंता क्यों?Unacademy का बड़ा यू-टर्न, ट्यूशन सेंटर बेचने की तैयारी

Sensex दिसंबर 2025 तक छू सकता है 105,000 का लेवल, मॉर्गन स्टेनली का अनुमान; Trent, Titan, Infosys समेत 10 स्टॉक्स पर ‘ओवरवेट’

Morgan Stanley on Market Outlook: मॉर्गन स्टेनली का अनुमान है कि रिस्क-रिवार्ड फेवरेबल हो रहा है और बेस केस में सेंसेक्स दिसंबर 2025 तक 93,000 के लेवल टच कर जाएगा।

Last Updated- March 11, 2025 | 2:03 PM IST
stock market today
Representational Image

Morgan Stanley on Market Outlook: भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में गिरावट का दौर है। जियो-पॉ​लिटिकल टेंशन और डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों का असर देखने को मिल रहा है। इस बीच, मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि भारतीय बाजार में तेजी आएगी और बुल-केस में दिसंबर 2025 तक सेंसेक्स 105,000 तक पहुंच सकता है। यह मौजूदा स्तर से करीब 41 फीसदी ज्यादा है। ।

मॉर्गन स्टेनली का अनुमान है कि भारतीय बाजार में निवेश फायदेमंद हो सकता है। रिस्क-रिवार्ड फेवरेबल हो रहा है और बेस केस में सेंसेक्स दिसंबर 2025 तक 93,000 के लेवल टच कर जाएगा। यह मौजूदा स्तर से करीब 25 फीसदी ज्यादा है। बियर केस में सेंसेक्स साल के आ​खिर तक 70,000 के स्तर तक गिर सकता है। यह मौजूदा स्तर से लगभग 6 फीसदी नीचे है।

मॉर्गन स्टेनली के हेड (इंडिया रिसर्च एंड इंडिया इ​क्विटी स्ट्रेटजी) रिधम देसाई ने हाल में उपासना चाचरा, शीला राठी, नयनत पारेख और बानी गंभीर के साथ लिखी एक रिपोर्ट में कहा कि भारतीय इक्विटी बाजार ओवरसोल्ड दिख रहा है। अब स्टॉक पिकर्स का बाजार खुलने की संभावना है।

बाजार में सुधार के लिए ग्लोबल फैक्टर्स का असर अहम होगा। इसमें अमेरिकी नीतियां और वैश्विक विकास दर शामिल हैं। देसाई ने कहा कि वैश्विक मंदी या मंदी के करीब की स्थिति से अनुमान प्रभावित हो सकता है। इससे भारतीय इक्विटी 2025 में ऊंचे स्तर पर नहीं पहुंच पाएगी।

इस बीच, मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि वैल्यूएशन कोविड के बाद से सबसे आकर्षक है। कोविड महामारी के बाद से, यह टॉप-डाउन या मैक्रो कारकों के बजाय स्टॉक पिकर्स का बाजार होने की संभावना है।

MS on Sensex

पोर्टफोलियो स्ट्रैटजी

पोर्टफोलियो स्ट्रैटजी की बात करें तो देसाई साइक्लिकल्स, डिफेंसिव, स्मॉलकैप्स, मिडकैप्स और लार्ज-कैप शेयरों पर बुलिश हैं। मॉर्गन स्टेनली ने फाइनैंशियल, कंज्यूमर डि​स्क्रिशनेरी, इंडस्ट्रियल और टेक्नॉलजी सेक्टरों को ओवरवेट रेटिंग दी है।

मॉर्गन स्टेनली भारतीय संदर्भ में Jubilant FoodWorks, महिंद्रा & महिंद्रा (M&M), मारुति सुजूकी इंडिया, ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, ICICI Bank, टाइटन कंपनी, लार्सन & टुब्रो (L&T), अल्ट्राटेक सीमेंट और इन्फोसिस पर ओवरवेट बना हुआ है।

मार्केट पर RBI पॉलिसी का असर?

मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, भारतीय बाजार ने RBI की नीतिगत बदलाव को अनदेखा किया है। भारत दुनिया का सबसे पसंदीदा कंज्यूमर मार्केट होगा। यहां बड़ा एनर्जी ट्रांजिशन होगा। GDP के अनुमात में क्रेडिट बढ़ेगा और मैन्युफैक्चरिंग की हिस्सेदारी भी बढ़ सकती है।

देसाई ने लिखा कि भारत का कम बीटा इसे अनिश्चित मैक्रो माहौल के लिए एक आदर्श मार्केट बनाता है। हमारे सेंटीमेंट इंडिकेटर मजबूत BUY टेरीटेरी में है।

कंजम्प्शन, कैपेक्स से बढ़ेगी ग्रोथ

मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि खपत में सुधार होगा। इनकम टैक्स में कटौती से शहरी डिमांड बढ़ेगी और इससे ग्रामीण खपत का स्तर भी सुधरेगा। इन्वेस्टमेंट के नजरिए से देखें तो सार्वजनिक और घरेलू कैपेक्स ग्रोथ को बढ़ावा देंगे। प्राइवेट कॉरपोरेट कैपेक्स धीरे-धीरे ठीक होगा।

मॉर्गन स्टेनली का अनुमान है कि हेडलाइन महंगाई दर कम होगी। वित्त वर्ष 2026-27 (FY27) में महंगाई दर 4.3% रहने की संभावना है। वित्त वर्ष 2025 में यह 4.9% रहने का अनुमान है।

देसाई ​लिखते हैं, एक्सटर्नल फ्रंट की बात करें तो अमेरिकी सरकार की व्यापार और टैरिफ नीतियों पर नजर रखनी होगी। डॉलर की मजबूती, फेड की प्रतिक्रिया ग्लोबल ग्रोथ और फाइनैंशियल स्थितियों पर भी ध्यान देना होगा। राज्यों के स्तर पर राजकोषीय स्थिति और नीतिगत बदलावों पर भी नजर रखनी होगी।

First Published - March 11, 2025 | 2:03 PM IST

संबंधित पोस्ट