शेयर बाजार

सेबी की फटकार का असर, Ola Electric का शेयर 5% टूटा; भाविश अग्रवाल के इस काम से नाराज हुआ रेगुलेटर

सेबी ने कहा कि इससे उन शर्तों का भी उल्लंघन हुआ कि सभी निवेशकों को समय पर समान रूप से सूचित किया जाना चाहिए।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 08, 2025 | 10:02 AM IST

Ola Electric Share Price: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का शेयर बुधवार को (8 जनवरी) शुरूआती कारोबार में बीएसई पर 5% तक लुढ़क गया। ईवी कंपनी के शेयरों में यह गिरावट मार्किट रेगुलेटर सेबी की फटकार के चलते आई है।

मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) को फटकार लगाई है। रेगुलेटर ने नियमों के उल्लंघनों पर कंपनी को प्रशासनिक चेतावनी लेटर जारी किया है।

ओला इलेक्ट्रिक की रेगुलेटरी फाईलिंग के अनुसार, कंपनी को 7 जनवरी को ईमेल के जरिए सेबी का यह लेटर मिला है। यह लेटर इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी के एक्सचेंजों को सूचित करने से पहले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी विस्तार योजनाओं का खुलासा करने के चलते मिला है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस चेतावनी के कारण कोई वित्तीय प्रभाव नहीं पड़ेगा।

क्या है मामला ?

बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने कॉर्पोरेट एक्शन (Corporate Actions) की बजाय सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी योजनओं का पहले खुलासा कर दिया। लेटर में ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन भावेश को इस संबंध में आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी गई है।

नियमों के अनुसार, सभी खुलासे पहले स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया जाना चाहिए और वो 12 घंटों के भीतर। सेबी ने कहा कि इससे उन शर्तों का भी उल्लंघन हुआ कि सभी निवेशकों को समय पर समान रूप से सूचित किया जाना चाहिए।

सेबी ने लेटर में कहा “…पहले स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचना प्रसारित करने में विफल रहने और इसके बजाय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी घोषणा करने से आप सभी निवेशकों के लिए जानकारी तक समान और समय पर पहुंच प्रदान करने में विफल रहे हैं।”

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 5% तक टूटा

सेबी के इस एक्शन के बाद ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में बुधवार को शुरूआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे ट्रेड में 5% तक फिसल गया। सुबह 10 बजे यह 3.53 रुपये या 4.46% गिरकर 75.63 रुपये प्रति शियर के भाव पर कारोबार कर रहा था।

बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 9 अगस्त, 2024 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के एक हफ्ते के बाद कंपनी के शेयर ऑल टाइम हाई 157.53 रुपये तक पहुंच गए थे। हालांकि, तब से कंपनी के शेयर लगभग 20% गिर चुके हैं।

First Published : January 8, 2025 | 8:36 AM IST