शेयर बाजार

SBI 8 लाख करोड़ रुपये का mcap पार करने वाली बनी पहली PSU कंपनी, चुनाव नतीजों से पहले शेयरों ने तोड़े रिकॉर्ड

SBI Stocks: SBI का mcap आज 8 लाख करोड़ रुपये वाले क्लब में शामिल हो गया। इसी के साथ यह शेयर बाजार में लिस्टेड सातवीं ऐसी कंपनी बन गई।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- June 03, 2024 | 5:31 PM IST

SBI Mcap: भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आज यानी 3 जून को शेयर बाजार में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। NSE पर इंट्रा डे ट्रेड के दौरान SBI के शेयर जहां एक साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 912 रुपये पर पहुंच गए तो वहीं स्टेंट बैंक का मार्केट कैप (mcap) भी 8 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया।

NSE पर ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड तय करते हुए बैंक के शेयरों में 9.83 फीसदी का उछाल देखने को मिला। अगर शेयर 913.35 रुपये पर यानी  10 फीसदी की उछाल दर्ज कर लेता है तो इसमें अपर सर्किट भी लग जाएगा। NSE पर SBI के शेयर 9.48 फीसदी की उछाल के साथ 909.05 रुपये पर बंद हुए। अगर आज की उछाल को जोड़ दें तो SBI के शेयरों ने एक साल में निवेशकों को करीब 56 फीसदी का रिटर्न दे दिया है।

8 लाख करोड़ का एमकैप पार करने वाली सातवीं लिस्टेड कंपनी है SBI

SBI का mcap आज 8 लाख करोड़ रुपये वाले क्लब में शामिल हो गया। इसी के साथ यह शेयर बाजार में लिस्टेड सातवीं ऐसी कंपनी बन गई। NSE पर मौजूदा समय में SBI का एमकैप 8,05,401.60 रुपये है।

8 लाख करोड़ का एमकैप पार करने वाली अन्य कंपनियों में टॉप पर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) है। RIL का एमकैप मौजूदा समय में 20 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), HDFC बैंक,भारती एयरटेल (Bharti Airtel), इंफोसिस (Infosys) और ICICI बैंक शामिल हैं। ये सभी कंपनियों ने कभी न कभी 8 लाख करोड़ रुपये के एमकैप को पार किया है।

PSU सेक्टर की पहली कंपनी बनी SBI, जिसने तोड़े 8 ट्रिलियन एमकैप के रिकॉर्ड

बता दें कि आज से पहले कभी भी PSU सेक्टर की किसी कंपनी ने 8 लाख करोड़ रुपये (8 ट्रिलियन रुपये) के एमकैप का आंकड़ा पार कर लिया है। इससे पहले किसी भी सरकारी कंपनी 8 ट्रिलियन क्लब में शामिल नहीं हुई है। इसके अलावा LIC का सबसे ज्यादा 6.40 लाख करोड़ रुपये का mcap है।

SBI के शेयर प्राइस में उछाल की बड़ी वजह

SBI के साथ-साथ आज कई PSU शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। इसकी मुख्य वजह एग्जिट पोल के अनुमान और तीसरी बार मोदी सरकार को लेकर एनालिस्ट की मजबूत उम्मीदें है। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी होंगे, ऐसा माना जा रहा है कि मोदी सरकार फिर से जादुई आंकड़ा पार करते हुए तीसरी बार रिपीट हो सकती है। एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर मोदी सरकार फिर से सत्ता में आती है तो सरकार की नीतियों में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, और इसका फायदा कंपनियों को मिलता रहेगा।

नोमुरा (Nomura) के एनालिस्ट ने उम्मीद जताई है कि पूंजीगत खर्च (कैपेक्स) और राजकोषीय समेकन (fiscal consolidation ) पर लगातार फोकस रहने से डोमेस्टिक सेक्टर्स के शेयरों में-विशेष रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग में आने वाले समय में बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है।

दूसरा बड़ा कारण है एग्जिट पोल। 9 एग्जिट पोल्स के नतीजों को मिलाकर देखें यानी एग्जिट ऑफ दि एग्जिट पोल्स को देखें तो भाजपा की अगुवाई वाले राजग NDA को 367 सीटों पर बढ़त मिल रही हैं, तो वहीं कांग्रेस की अगुवाई वाले INDIA गठबंधन को 147 सीटें हासिल हो रही हैं। हालांकि कांग्रेस का दावा है कि INDIA गठबंधन 295 सीटों पर जीत हासिल कर 272 का जादुई आंकड़ा पार करेगा और सरकार बनाएगा।

First Published : June 3, 2024 | 3:46 PM IST