facebookmetapixel
भारत-अमेरिका व्यापार करार का असर बाकी, बाजार में तेजी के लिए निवेशक कर रहे हैं इंतजारअक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश निचले स्तर पर आया, SIP और गोल्ड ईटीएफ ने बाजार में स्थिरता कायम रखीEditorial: युक्तिसंगत हों टोल दरें, नीति आयोग करेगा नई प्रणाली का खाका तैयार‘हम तो ऐसे ही हैं’ के रवैये वाले भारत को समझना: जटिल, जिज्ञासु और मनमोहकअमेरिकी चोट के बीच मजबूती से टिका है भारतीय निर्यात, शुरुआती आंकड़े दे रहे गवाहीBihar Exit Polls of Poll: NDA को बंपर बहुमत, पढ़ें- किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमानBihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफर

शेयर में निवेशकों को फंसाने के आरोप में सैट ने अरशद वारसी के ​खिलाफ सेबी का आदेश सुर​क्षित रखा

नियामक ने यूट्यूब वीडियो के जरिये निवेशकों को फंसाने के लिए अरशद वारसी और उनकी पत्नी को प्रतिबं​धित कर दिया था

Last Updated- March 17, 2023 | 8:54 PM IST
SEBI

साधना ब्रॉडकास्ट के शेयर में निवेशकों को फंसाने के मामले में अरशद वारसी द्वारा बाजार नियामक के ​खिलाफ याचिका की सुनवाई करते हुए प्रतिभूति अपीली पंचाट (Securities Appellate Tribunal -SAT) ने शुक्रवार को अपना निर्णय सुर​क्षित रखा।

2 मार्च को जारी आदेश में भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (SEBI) ने साधना ब्रॉडकास्ट के बारे में यूट्यूब चैनलों पर भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में 31 इकाइयों को कारोबार से प्रतिबं​धित कर दिया था।

सेबी ने कंपनी के प्रमोटरों, यूट्यूब चैनल परिचालकों और वारसी दंपती समेत अन्य लोगों को गलत जानकारी फैलाने की वजह से प्रतिबं​​धित किया था।

सेबी के अनुसार छोटे निवेशकों को फंसाकर वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेटी वारसी ने क​थित तौर पर 29.43 लाख रुपये और 37.56 लाख रुपये का मुनाफा कमाया था। नियामक ने ‘वॉल्यूम क्रिएटर’ के तौर पर उनके टेलेंट मैनेजर आहुती रसिक मिस्त्री के नाम का भी जिक्र किया है।

हालांकि वारसी के वकीलों ने इन आरोपों का खंडन करते हुए तर्क पेश किया है कि वे किसी यूट्यूब वीडियो में नहीं दिखे, न ही उन्होंने इन्हें प्रमोट किया। हालांकि उन्होंने यूट्यूब चैनल ऑपरेटर मनीष मिश्रा से संबंध होने की पु​ष्टि की है।

वकीलों ने बैंक खातों पर प्रतिबंध हटाने का भी अनुरोध किया है। सेबी ने निर्देश दिया था कि उसकी अनुमति के बगैर संबद्ध बैंक खातों से निकासी नहीं की जाए।

सेबी का मानना है कि अपीलकर्ता उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने वीडियो प्रसारित होने से पहले शेयर खरीदे थे और इस तरह से उन्होंने ‘वॉल्यूम क्रिएटर’ यानी शेयरों की बिक्री और भाव बढ़ाने का काम किया।

बाजार नियामक ने इस मामले से जुड़े लोगों द्वारा अवैध तरीके से कमाए गए पैसे को जब्त करने का निर्देश दिया था। इस मामले में जांच पिछले साल 27 अप्रैल और 30 सितंबर के बीच की गई थी।
जांच के दौरान, सेबी ने कॉल डेटा रिकॉर्ड और ट्रांजेक्शन विवरण का विश्लेषण किया था।

उल्लंघनकर्ताओं द्वारा अपने शेयर ऊंचे भाव पर बेचकर निकलने के लिए यूट्यूब वीडियो में झूठी जानकारी दी गई और साधना ब्रॉडकास्ट के शेयर में करीब 42 कोड़ रुपये का अवैध लाभ हासिल किया गया था। आरोप है कि ये लोग शेयर खरीद लेते थे और फिर उस कंपनी के बारे में झूठी जानकारी फैलाकर शेयर का भाव बढ़ाते तथा भाव बढ़ने पर अपने शेयर बेच देते थे।

First Published - March 17, 2023 | 8:54 PM IST

संबंधित पोस्ट