प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
कंप्रेसर, पंप और डीजल इंजन के बिजनेस से जुड़ी स्मॉल कैप कंपनी रोटो पंप्स लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए दो बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने और 0.80 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इन दोनों के लिए रिकॉर्ड डेट 11 जुलाई 2025 तय की गई है। 28 जून 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप 1,795.26 करोड़ रुपये है।
रोटो पंप्स ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 0.80 रुपये यानी 80 फीसदी का फाइनल डिविडेंड देने का प्रस्ताव रखा है। यह डिविडेंड तब लागू होगा, जब शेयरधारक इसे कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में मंजूरी देंगे। इसके साथ ही कंपनी ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का भी फैसला किया है। यानी, हर एक शेयर के बदले दो अतिरिक्त शेयर फ्री में मिलेंगे। ये बोनस शेयर भी 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले होंगे और मौजूदा शेयरों जैसे ही अधिकार रखेंगे। हालांकि, ये बोनस शेयर वित्त वर्ष 2024-25 के फाइनल डिविडेंड के हकदार नहीं होंगे।
Also Read: TCS के तिमाही नतीजों के साथ निवेशकों को मिल सकती है डिविडेंड की सौगात, इस दिन होगी बोर्ड मीटिंग
27 जून को BSE पर रोटो पंप्स का शेयर 0.49 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 285.80 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में शेयर ने 7 फीसदी से ज्यादा की उछाल दिखाई है, वहीं तीन महीनों में यह करीब 35 फीसदी तक बढ़ा है। लंबे समय में कंपनी का परफॉर्मेंस कमाल का रहा है। कंपने के शेयरों ने एक साल में शेयर 8 फीसदी, दो साल में 54 फीसदी, तीन साल में 143 फीसदी और पांच साल में 1164 फीसदी का रिटर्न दिाय है। शेयर का 52 हफ्तों का हाई 374.33 रुपये और लो 186.05 रुपये रहा है। पिछले साल 2024 में कंपनी ने 2 रुपये के शेयर को 1 रुपये में तोड़ने के लिए स्टॉक स्प्लिट भी किया था।
कंपनी ने बोनस शेयर के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेने के लिए पोस्टल बैलट का तरीका अपनाया है। 11 जुलाई की रिकॉर्ड डेट पर उन शेयरधारकों की लिस्ट बनेगी, जो डिविडेंड और बोनस शेयर के लिए हकदार होंगे। निवेशकों में इस खबर को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है, क्योंकि इससे उन्हें बढ़िया फायदा होने की उम्मीद है।