facebookmetapixel
PhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असर

6 महीनों में 221.87% का रिटर्न! Shakti Pumps ने किया 5:1 के बोनस इश्यू का ऐलान; शेयरों में लगा अपर सर्किट

Shakti Pumps Bonus Share: क्ति पंप्स ने अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स के लिए 5:1 के अनुपात में बोनस इश्यू देने का ऐलान किया। इसके साथ ही इसके शेयरों में 5% का अपर सर्किट लग गया।

Last Updated- September 30, 2024 | 3:23 PM IST
Stock Market

Shakti Pumps Bonus Share: शक्ति पंप्स के शेयरों में आज यानी सोमवार को शानदार उछाल देखने को मिला। शक्ति पंप्स ने अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स के लिए 5:1 के अनुपात में बोनस इश्यू देने का ऐलान किया। इसके साथ ही इसके शेयरों में 5% का अपर सर्किट लग गया और ट्रेडिंग क्लोज हो गई।

कंपनी ने एक्सचेंजों को दिए गए बयान में बताया कि शक्ति पंप्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 7 अक्टूबर 2024 को होगी। बैठक में शेयरहोल्डर्स के प्रति एक मौजूदा 10 रुपये के फुली पेड अप इक्विटी शेयर पर 10 रुपये के पांच नए इक्विटी शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

क्या होता है बोनस इश्यू

बोनस इश्यू वह प्रक्रिया है जिसमें कंपनी अपने मौजूदा शेयरहोल्डर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत (no extra cost) के अतिरिक्त शेयर जारी करती है। शेयर आमतौर पर किसी शेयरहोल्डर के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या के अनुपात में दिए जाते हैं।

शक्ति पंप्स का बोर्ड लेगा और भी फैसले

इसके अलावा, बोर्ड कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी (authorised share capital) में वृद्धि के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा और कंपनी के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (MOA) में ऐसी राशि में बदलाव करेगा जो उसकी तरफ से निर्धारित की जा सकती है।

शक्ति पंप्स ने रामकृष्ण सतलुरी (Ramakrishna Sataluri) को अतिरिक्त और गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक (additional cum non-executive non independent director) नियुक्त करने पर भी विचार करने का प्रस्ताव रखा है।

कैसी है शक्ति पंप्स की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

शक्ति पंप्स ने वित्त वर्ष 25 की जून तिमाही यानी FY2025 की पहली तिमाही में 1,947.2% की साल-दर-साल वृद्धि (YoY growth) के साथ 90.49 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (net profit) दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान तिमाही (Q1FY24) के 4.42 करोड़ रुपये के मुकाबले काफी ज्यादा है।

कंपनी का रेवेन्यू 449.5% बढ़कर 555.05 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 101.01 करोड़ रुपये था। शक्ति पंप्स एनर्जी-एफिसिएंट सोलर पंपिंग सॉल्यूशंस, स्टेनलेस स्टील पंप्स और मोटर्स के निर्माण के क्षेत्र में दिग्गज कंपनी है, और वर्षों से एक मजबूत और विश्वसनीय बाजार उपस्थिति बना चुकी है।

कंपनी के उत्पाद विभिन्न जल से जुड़े क्षेत्रों जैसे कृषि, जल प्रसंस्करण (water processing), इंडस्ट्रियस, कंस्ट्रक्शन, हॉस्पिटैलिटी, घरों और बागवानी क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करते हैं। शक्ति पंप्स स्टेनलेस स्टील वॉटर पंप्स और मोटर्स की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग “शक्ति” ब्रांड नाम से करती है।

शक्ति पंप्स शेयर प्राइस का इतिहास:

पिछले छह महीनों में शक्ति पंप्स के शेयरों की कीमत 221.87% तक बढ़ गई है, जबकि BSE का सेंसेक्स केवल 14.4% बढ़ा है। वहीं, पिछले एक वर्ष में कंपनी के शेयरों की कीमत में 399.33% की वृद्धि हुई है, जबकि सेंसेक्स 28.1% बढ़ा है।

शेयर का प्राइस टू अर्निंग्स (P/E) अनुपात 40.33 गुना है, जबकि प्रति शेयर आय (EPS) ₹101.43 है। कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण (Shalti Pumps mcap) 8,605.98 करोड़ रुपये है।

First Published - September 30, 2024 | 3:23 PM IST

संबंधित पोस्ट