facebookmetapixel
भारत-ब्राजील ने व्यापार, दुर्लभ मृदा खनिजों पर की बातमानवयुक्त विमानों की बनी रहेगी अहमियत : वायु सेना प्रमुखजीवन बीमा कंपनियां वितरकों का कमीशन घटाकर GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देंगीRBI ने ECB उधारी के लिए वित्तीय क्षमता आधारित सीमा और बाजार दरों पर उधार लेने का दिया प्रस्तावभारतीय कंपनियों में IPO की होड़, 185 से ज्यादा DRHP दाखिल होने से प्राइमरी मार्केट हुआ व्यस्तभारतीय को-वर्किंग कंपनियां GCC के बढ़ते मांग को पूरा करने के लिए आसान ऑप्शन कर रही हैं पेशभारतीय दवा कंपनियां अमेरिका में दवा की कीमतें घटाकर टैरिफ से राहत पाने की राह पर!हीरा नगरी सूरत पर अमेरिकी टैरिफ का असर: मजदूरों की आय घटी, कारोबार का भविष्य अंधकार मेंपुतिन ने भारत-रूस व्यापार असंतुलन खत्म करने पर दिया जोरखुदरा पर केंद्रित नए रीट्स का आगमन, मॉल निवेश में संस्थागत भागीदारी बढ़ने से होगा रियल एस्टेट का विस्तार

48% तक रिटर्न देने को तैयार ये Retail Stock, ब्रोकरेज बोले- बहुत गिर गया, अब उड़ने की बारी

Retail Stock to Buy: ब्रोकरेज हाउसेज का मानना है कि स्टोर विस्तार से कंपनी को रेवेन्यू ग्रोथ बढ़ सकती है।

Last Updated- October 03, 2025 | 12:51 PM IST
V-mart Retail Stock to buy

V-Mart Retail Stock: रिटेल सेक्टर की कंपनी वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) के शेयरों में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली और यह शुरुआती कारोबार में 9.5 फीसदी की उछाल के साथ बीएसई पर 794 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में तेजी वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी करने के बाद आई। शेयर में जारी मूवमेंट के बीच ब्रोकरेज हॉउस वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) के शेयर पर पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज हाउसेज का मानना है कि स्टोर विस्तार से कंपनी को रेवेन्यू ग्रोथ बढ़ सकती है।

V-Mart Retail Q2FY26 बिजनेस अपडेट

वी-मार्ट रिटेल ने अपने Q2 बिजनेस अपडेट में बताया कि सितंबर तिमाही (Q2FY26) में कंपनी ने 807 करोड़ रुपये की कुल परिचालन इनकम (revenue from operations) दर्ज की है। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही में 661 करोड़ रुपये थी। इस तरह, कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर वृद्धि 22 फीसदी की वृद्धि रही। इस दौरान कंपनी की सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) भी 11 फीसदी रहा। इसमें वी-मार्ट और अनलिमिटेड दोनों ब्रांड की ग्रोथ 11 फीसदी पर रही।

यह भी पढ़ें: क्या मार्च 2026 तक 90,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? जानें टेक्निकल चार्ट से क्या मिल रहे संकेत

कंपनी ने इस तिमाही में 25 नए स्टोर खोले और दो स्टोर बंद किए। इससे 30 सितंबर 2025 तक कुल स्टोर की संख्या 533 हो गई। इन 25 नए स्टोर्स में कर्नाटक में 5, उत्तर प्रदेश और बिहार में 4-4, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 2-2, और जम्मू-कश्मीर में 1 स्टोर शामिल है।

V-Mart Retail Share टारगेट प्राइस ₹1,071

मोतीलाल ओसवाल ने वी-मार्ट रिटेल पर ‘BUY‘ की रेटिंग दी है। साथ ही स्टॉक पर 1,035 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 42 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। वी-मार्ट रिटेल के शेयर बुधवार को 725 रुपये पर बंद हुए।

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि दूसरी तिमाही में बिक्री में दिखी मजबूत वृद्धि और स्टोर्स के विस्तार की रफ्तार वी-मार्ट को अपनी पॉजिटिव ग्रोथ गति बनाए रखने में मदद कर सकती है। सितंबर तिमाही में ब्लेंडेड SSSG में तेज रिकवरी होकर 11% तक पहुंचना वी-मार्ट के शेयर की कीमत में और तेजी ला सकता है।

यह भी पढ़ें: पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 दमदार शेयर, शेयरखान की सलाह; 1 साल में 46% तक मिल सकता है रिटर्न

एंटिक ब्रोकिंग ने भी वी-मार्ट पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,071 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 48 फीसदी का रिटर्न दिखा सकता है। ब्रोकरेज के अनुसार, पिछले तीन वर्षों के दौरान बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच वी-मार्ट ने सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) में सुधार दिखाया है। लगातार डबल डिजिट में राजस्व वृद्धि दर्ज की है। इस प्रदर्शन के पीछे मुख्य कारण रहे। स्टोर नेटवर्क का विस्तार अनलिमिटेड ब्रांड में रिकवरी और लाइमरोड से होने वाले घाटे में कमी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने वी-मार्ट रिटेल पर अपनी रेटिंग को ‘ADD’ से अपग्रेड कर ‘BUY’ कर दिया है। साथ ही स्टॉक पर टारगेट प्राइस 830 रुपये से बढ़ाकर 840 रुपये कर दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव 725 रुपये से 16 फीसदी ज्यादा है।

ब्रोकरेज ने कहा कि पिछले एक साल में वी-मार्ट रिटेल के शेयरों में 35 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि इसी अवधि में सेंसेक्स केवल 4.7 प्रतिशत फिसला है। ब्रोकरेज ने शेयर में इस गिरावट को ‘बहुत ज्यादा’ बताया है। ऐसा इसलिए क्योंकि वी-मार्ट के मुख्य स्टोर्स का प्रदर्शन स्थिर बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: बैटरी बनाने वाली कंपनी मुनाफा बनाने को तैयार, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, कहा- ₹1,120 तक जाएगा भाव

V-Mart Retail Stock Performance

वीमार्ट रिटेल लिमिटेड के शेयर अपने 52 वीक हाई 1,129 रुपये से 35 फीसदी नीचे चल रहे हैं। जबकि शेयर का 52 वीक लो 675 रुपये है। एक महीने में शेयर करीब 5 फीसदी चढ़ गया है। जबकि तीन और छह महीने में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रह है। एक साल में स्टॉक में 28 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है। हालांकि, स्टॉक ने 2 साल में 57 फीसदी, तीन साल में 11 प्रतिशत और पांच साल में 60 फीसदी रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 6,216 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - October 3, 2025 | 12:51 PM IST

संबंधित पोस्ट