Reliance Q4 Results: देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) शुक्रवार (25 अप्रैल) को जनवरी-मार्च तिमाही 2025 के नतीजे जारी करेगी। नतीजे जारी करने से पहले कंपनी के शेयर पर दबाव देखा जा रहा है। बीएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर दोपहर 1:10 बजे 1301.50 रुपये के लगभग सपाट लेवल पर थे। हालांकि, अप्रैल की शुरुआत से रिलायंस के शेयरों में 13 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्च 2025 तिमाही के नतीजे हल्के रहने की संभावना है। एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी के टेलीकॉम और रिटेल क्षेत्रों में स्थिर वृद्धि देखने को मिल सकती है। लेकिन तेल-से-केमिकल्स (O2C) सेगमेंट की कमजोरी इस पर असर डाल सकती है।
ब्लूमबर्ग के एक पोल के अनुसार, 16 विश्लेषकों ने Q4FY25 के लिए कंपनी की कंसोलिडेट रेवेन्यू 2.42 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया है। यह सालाना आधार पर 2.5% की वृद्धि है। वहीं, 10 एनालिस्ट्स ने नेट अडजस्टेड इनकम ₹18,517 करोड़ रहने का अनुमान जताया है, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 2.5% कम है।
रिलायंस का व्यवसाय मुख्य रूप से तीन हिस्सों में बंटा है। ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C), दो कंज्यूमर-फेसिंग बिज़नेस: रिटेल और टेलीकॉम। इसके अलावा, कंपनी का एक हिस्सा तेल और गैस की खोज एवं उत्पादन से भी जुड़ा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने 25 अप्रैल को अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुलाई है। इसमें 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेट ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स पर विचार और मंजूरी दी जाएगी।
बैठक में कंपनी सूचीबद्ध, सुरक्षित/असुरक्षित, रिडीमेबल गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स (NCDs) को एक या एक से अधिक किश्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए जारी कर फंड जुटाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा करेगी।
ALSO READ | Axis Bank Share: फ्लैट मुनाफे के बावजूद ब्रोकरेज दे रहे BUY की सलाह, ₹1400 तक है अगला टारगेट
इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज का बोर्ड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इक्विटी शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड की सिफारिश करने पर भी विचार करेगा। रिलायंस ने पिछली बार 19 अगस्त, 2024 को 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया था। कंपनी ने अगस्त, 2023 में 9 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था।