Reliance Power Share Price: अनील अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर गुरुवार (29 मई) को शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी से ज्यादा उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी उसकी सब्सिडायरी कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड (SJVN Limited) से सोलर पावर का ठेका मिलने के चलते आई है।
रिलायंस पावर की सब्सिडायरी कंपनी रिलायंस एनयू एनर्जीज़ प्राइवेट लिमिटेड को एसजेवीएन से इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम (ISTS) से जुड़ा 350 मेगावॉट के सोलर पावर प्रोजेक्ट के लेटर ऑफ इंटेंट (LOA) मिला है। साथ ही कंपनी को 175 मेगावॉट/700 मेगावॉट-घंटे (MWh) की बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) के लिए भी लेटर प्राप्त हुआ है। एसजेवीएन एक नवरत्न पीएसयू कंपनी है।
कंपनी ने बुधवार को एक्सचेंज फाईलिंग में बताया प्रोजेक्ट के चालू होने के बाद रिलायंस पावर के पोर्टफोलियो में 600 मेगावॉट की सोलर DC क्षमता और 700 मेगावॉट-घंटे की BESS क्षमता जुड़ जाएगी। इस परियोजना के साथ रिलायंस पावर की कुल क्लीन एनर्जी पाइपलाइन अब 2.4 गीगावॉट सोलर DC और 2.5 गीगावॉट-घंटे BESS क्षमता तक पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें…PSU Bank समेत इन तीन दमदार स्टॉक्स पर BUY की सलाह, दिए गए ₹1,950 तक के टारगेट
आर्डर की खबर के बाद गुरुवार को बाजार खुलते ही रिलायंस पावर के शेयरों में तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर बीएसई पर 4 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 52.50 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। यह अपनी 52 वीक्स हाई के करीब ट्रेड कर रहे हैं। शेयर का ऑल टाइम हाई 55.10 रुपये है।
पिछले एक महीने में शेयर में 26.07% की तेजी आ चुकी है। जबकि केवल मई महीने में यह अब तक 30% चढ़े हैं। तीन महीने में स्टॉक के प्राइस में 55% का इजाफा हुआ है। वहीं, एक साल में स्टॉक ने 105.08%, दो साल में 289.60% और पांच साल में 2524% का तगड़ा रिटर्न दिया है।