शेयर बाजार

कारोबार अलग करने की बातचीत से चढ़ा रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर

Published by
दीपक कोरगांवकर
Last Updated- April 01, 2023 | 12:00 AM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार को 4.29 फीसदी चढ़कर 2,331 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। इस शेयर में उछाल उस खबर के एक दिन बाद आई, जिसमें कंपनी ने कहा है कि लेनदार व शेयरधारकों की बैठक 2 मई को होगी, जिसमें जियो फाइनैंशियल सेवा कारोबार को अलग करने पर विचार किया जाएगा।

कंपनी के इस कदम से वित्तीय क्षेत्र (एनबीएफसी समेत) में बड़ी कंपनी सृजित होगी, जिसका नेटवर्थ मार्च 2022 में 25,851 करोड़ रुपये था।

पिछले चार महीने में आरआईएल के शेयर का प्रदर्शन बाजार के मुकाबले कमजोर रहा है और उसमें 18 फीसदी की गिरावट आई है जबकि बीएसई सेंसेक्स में 8 फीसदी की नरमी दर्ज हुई है। इस शेयर ने 20 मार्च को करीब-करीब 52 हफ्ते के निचले स्तर 2,180 रुपये को परखा था। शेयर ने 29 अप्रैल 2022 को 2,855 रुपये के उच्चस्तर को छू लिया था।

शुक्रवार की मजबूत तेजी के बाद रिलायंस अब 200 दिन के रोजान मूविंग एवरेज के ऊपर चली गई है। इसके अलावा कई और चीजों ने इसका रुख सकारात्मक कर दिया है। ऐसे में यह शेयर अल्पावधि में सकारात्मकता के साथ ऊपर का रुख करेगा।

नीचे की ओर, 20 दिन का डीएमए 2,285 रुपये तात्कालिक अवरोध के तौर पर काम करेगा, जिसके नीचे अहम समर्थन स्तर 2,250 रुपये को देखा जा रहा है।

First Published : April 1, 2023 | 12:00 AM IST