शेयर बाजार

1 शेयर पर 1 बोनस शेयर फ्री दे रही कंस्ट्रक्शन कंपनी, स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान; एक हफ्ते 20% चढ़ गया स्टॉक का भाव

रणजीत मेक्ट्रोनिक्स के शेयरों में हाल ही में जोरदार तेजी आई है। कंपनी के शेयर एक हफ्ते में 18% से ज्यादा उछल गए हैं। वहीं, एक महीने में शेयर में 32% से ज्यादा का उछाल आया है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- March 28, 2025 | 9:41 AM IST

Bonus Share, Stock Split: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी रणजीत मेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड (Ranjeet Mechatronics Ltd) के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर एक हफ्ते में 20% चढ़ गए हैं। शुक्रवार (28 मार्च) को भी यह बाजार खुलते ही बीएसई पर 5% चढ़ गए। इसी के साथ एक महीने में शेयर में 32% का तगड़ा उछाल आया है।

दरअसल कंपनी ने बोनस शेयर (Bonus Share) के साथ स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का ऐलान किया है। कंपनी 1:1 की रेश्यो में बोनस शेयर दे रही है। इसका मतलब है कि निवेशकों को हर एक शेयर पर 1 बोनस शेयर फ्री मिलेगा।

रणजीत मेक्ट्रोनिक्स ने 1:2 की रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) की भी घोषणा की है। यानी कंपनी का शेयर 2 टुकड़ों में बंट जाएगा। इस घोषणा के बाद से कंपनी के शेयर फोकस में बने हुए हैं और एक महीने में लगभग 32% भाग चुके हैं।

रणजीत मेक्ट्रोनिक्स बोनस शेयर रिकॉर्ड डेट

रणजीत मेक्ट्रोनिक्स ने 18 फरवरी को बोर्ड की बैठक के बाद बोनस शेयर का ऐलान किया था। 24 मार्च को हुई बैठक में शेयरहोल्डर्स ने बोनस इश्यू को मंजूरी देते हुए रिकॉर्ड डेट के रूप में 2 अप्रैल को फाइनल किया है।

रणजीत मेक्ट्रोनिक्स स्टॉक स्प्लिट रिकॉर्ड डेट

इसी के साथ कंपनी ने 1:2 की रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट के लिए भी रिकॉर्ड डेट फ़ाइनल कर दी है। रंजीत मेक्ट्रोनिक्स ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में 21 अप्रैल, 2025 तय की है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ’10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर को 5/- रुपये फेस वैल्यू वाले 1 इक्विटी शेयर में स्प्लिट करेगी।’

रणजीत मेक्ट्रोनिक्स शेयर हिस्ट्री

रणजीत मेक्ट्रोनिक्स के शेयरों में हाल ही में जोरदार तेजी आई है। कंपनी के शेयर एक हफ्ते में 18% से ज्यादा उछल गए हैं। वहीं, एक महीने में शेयर में 32% से ज्यादा का उछाल आया है। जबकि पिछले तीन और छह महीने में शेयर क्रमश: 66.39% और 73.88% चढ़ गए हैं। हालांकि, शेयर अपने 52 वीक हाई से अभी भी 17% नीचे चल रहे हैं। स्टॉक का 52 वीक हाई 59 रुपये और लो 27.28 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 49.80 करोड़ रुपये है।

क्या करती है कंपनी?

रणजीत मेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड को मूल रूप से 10 जून 1993 को अहमदाबाद में रणजीत इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में शुरू किया गया था। बाद में 3 फरवरी 2016 को कंपनी का नाम रणजीत इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड से बदलकर रणजीत मेक्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया। इसके बाद कंपनी के निजी कंपनी से सार्वजनिक कंपनी में परिवर्तित होने पर 28 मई 2018 को नाम बदलकर रणजीत मेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड कर दिया गया।

कंपनी भारत की सबसे तेजी से बढ़ती पाइप फैब्रिकेशन और ज्वाइंटिंग प्रोवाइडर, अग्नि सुरक्षा प्रणाली, सुरक्षा और स्वचालन समाधान प्रोवाइडर कंपनी है। इसकी उपस्थिति भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरों में है।

First Published : March 28, 2025 | 9:41 AM IST