Representational Image
Railway PSU Stock: रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी नवरत्न कंपनी राइट्स के शेयरों में आने वाले दिनों में एक अच्छी रैली देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट का कहना है कि मजबूत ऑर्डरबुक, एक्सपोर्ट डिमांड, और चौथी तिमाही से टर्नकी प्रोजेक्ट्स के चलते चौथी तिमाही (Q4FY26) से कंपनी की बिक्री को अच्छा सपोर्ट मिल सकता है। ब्रोकरेज ने राइट्स (RITES Share) पर खरीदारी की सलाह दी है। सोमवार (24 नवंबर) के सेशन में यह रेलवे स्टॉक करीब 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ सेटल हुआ।
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने राइट्स पर BUY रेटिंग दी है। साथ ही अगले 6-9 महीने के नजरिए से प्रति शेयर 271 रुपये टारगेट प्राइस रखा है। सोमवार को शेयर करीब 0.83 फीसदी की गिरावट लेकर 245 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 11 फीसदी का अच्छा अपसाइड दिखा सकता है।
Also Read: सिर्फ 3-4 हफ्तों में 15% तक मुनाफा? एक्सिस सिक्योरिटीज के हाई-कॉन्फिडेंस स्टॉक आउट!
राइट्स का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई (316) से करीब 23 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। शेयर का 52 हफ्ते का लो 192 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 11,714 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत है। दूसरी तिमाही (Q2FY26) में कंपनी ने 150 से अधिक नए ऑर्डर हासिल किए, जिनकी वैल्यू ₹851 करोड़ है। इससे कंपनी की कुल ऑर्डर बुक बढ़कर ₹9,090 करोड़ हो गई है, जो आने वाले 2 से 2.5 साल तक मजबूत रेवेन्यू जेनरेट कर सकती है। ऑर्डर बुक का 34% हिस्सा हाई-मार्जिन कंसल्टेंसी सेगमेंट का है, जो कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी को और मजबूत बनाता है। मजबूत पाइपलाइन और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बढ़ते अवसरों के साथ कंपनी लंबी अवधि की स्थायी ग्रोथ देने की स्थिति में है।
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपोर्ट बिजनेस से ग्रोथ को सहारा मिलेगा। कंपनी ने ₹1,541 करोड़ के निर्यात ऑर्डर हासिल किए हैं, और Q2FY26 से एक्सपोर्ट से होने वाली आय में लगातार सुधार दिख रहा है। मौजूदा गति को देखते हुए, FY25–FY27E के दौरान कंपनी के राजस्व में 23% CAGR दर्ज होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Turnkey प्रोजेक्ट्स से Q4FY26 से बिक्री में तेजी आई है। कंपनी की ऑर्डर बुक का 46% हिस्सा टर्नकी प्रोजेक्ट्स का है, जो भविष्य में बिक्री और ग्रोथ के की-ड्राइवर साबित होंगे। अभी टर्नकी सेल्स कम हैं क्योंकि अधिकांश प्रोजेक्ट शुरुआती चरण में हैं। लेकिन जैसे-जैसे एग्जीक्यूशन आगे बढ़ेगा और प्रोजेक्ट एडवांस्ड स्टेज पर पहुंचेंगे, रेवेन्यू में तेजी से सुधार देखने को मिलेगा।
ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक है, बैलेंस शीट साफ-सुथरी है, रिटर्न रेशियो बेहतर हैं और डिविडेंड पेआउट भी अच्छा है। खासकर हाई-मार्जिन कंसल्टेंसी सेगमेंट में अवसरों की वजह से FY25–FY27E के दौरान कंपनी में Revenue / EBITDA / PAT क्रमशः 23% / 24% / 21% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है। स्टॉक इस समय FY27E EPS के 21x पर ट्रेड हो रहा है।
RITES Ltd, रेल मंत्रालय के तहत एक नवरत्न और शेड्यूल ‘A’ सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज है, जिसे 26 अप्रैल 1974 को शामिल किया गया था। यह एक मल्टीडिसिप्लिनरी इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी ऑर्गनाइजेशन है, जो ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और उससे जुड़ी टेक्नोलॉजी के सभी पहलुओं में कॉन्सेप्ट से लेकर कमीशनिंग तक कई तरह की सर्विस देता है।
(डिस्कलेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)