बाजार

सिर्फ 3-4 हफ्तों में 15% तक मुनाफा? एक्सिस सिक्योरिटीज के हाई-कॉन्फिडेंस स्टॉक आउट!

एक्सिस सिक्योरिटीज ने M&M फाइनेंशियल, GMR एयरपोर्ट्स और भारती एयरटेल में दिखाया तेज़ी का बड़ा मौका, रिपोर्ट में अगले हफ्तों में दमदार रिटर्न का संकेत

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 24, 2025 | 4:05 PM IST

एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी वीकली टेक्निकल रिपोर्ट में बताया है कि आने वाले तीन से चार हफ्तों में कुछ चुनिंदा शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, जीएमआर एयरपोर्ट्स और भारती एयरटेल के चार्ट और मोमेंटम इंडिकेटर मजबूत संकेत दे रहे हैं, जिससे इन शेयरों में खरीदारी का रुझान बढ़ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार इन स्टॉक्स ने न सिर्फ महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस स्तरों को पार किया है बल्कि मजबूत वॉल्यूम और मजबूत मोमेंटम की वजह से इनमें आगे भी बढ़त की संभावना दिख रही है।

M&M फाइनेंशियल: मजबूत ब्रेकआउट के बाद तेजी का नया दौर

CMP: ₹343 | खरीद रेंज: ₹335–328 | स्टॉप लॉस: ₹319 | संभावित बढ़त: 8%–13%

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (M&MFIN) के शेयर ने पिछले कई हफ्तों से चली आ रही 231–342 की रेंज से ऊपर मजबूत ब्रेकआउट दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वीकली चार्ट पर यह ब्रेकआउट एक बड़ी तेजी वाली कैंडल के साथ हुआ है, जो साफ संकेत देता है कि स्टॉक का लंबा कंसोलिडेशन अब खत्म हो चुका है और मध्यम अवधि के अपट्रेंड की शुरुआत हो गई है।

Also Read: Jhunjhunwala पोर्टफोलियो का ये स्टॉक धमाल मचाने को तैयार! नोमुरा ने शुरू की कवरेज, 28% अपसाइड का अनुमान

ब्रेकआउट के दौरान वॉल्यूम में आई तेजी यह दिखाती है कि बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है और खरीदारी का रुझान मजबूत हो रहा है। इसके साथ ही स्टॉक वीकली चार्ट पर ऊपरी बोलिंजर बैंड के ऊपर बंद हुआ है, जिससे नया खरीद संकेत मिलता है। आरएसआई जैसे मोमेंटम इंडिकेटर भी तेजी की पुष्टि कर रहे हैं, क्योंकि RSI अपने रेफरेंस लाइन के ऊपर चढ़ता दिख रहा है। एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि इन तकनीकी संकेतों के आधार पर शेयर आने वाले समय में 359–375 के स्तर तक पहुंच सकता है।

GMR एयरपोर्ट्स: महत्वपूर्ण रेज़िस्टेंस के ऊपर निकलकर आगे बढ़ने की तैयारी

CMP: ₹104 | खरीद रेंज: ₹102–99 | स्टॉप लॉस: ₹95 | संभावित बढ़त: 10%–15%

GMR Airports ने भी वीकली चार्ट पर 100 के मजबूत रेजिस्टेंस स्तर के ऊपर निर्णायक ब्रेकआउट दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बढ़त के दौरान शेयर में खरीदारी भी ज्यादा हुई और तेजी वाली कैंडल बनी, जिससे पता चलता है कि शेयर आने वाले दिनों में और ऊपर जा सकता है। चार्ट पर शेयर लगातार ऊपर की तरफ नए हाई और लो बनाता जा रहा है, जो दिखाता है कि खरीदारी मजबूत है और लोग इस शेयर में भरोसा दिखा रहे हैं।

शेयर एक ऊपर जाती ट्रेंडलाइन के ऊपर भी चल रहा है, जो इसकी मजबूती को और बढ़ाता है। RSI नाम का इंडिकेटर भी तेजी दिखा रहा है क्योंकि यह अपने पुराने पैटर्न को तोड़कर ऊपर चला गया है। रिपोर्ट के अनुसार, अगर यह तेजी जारी रही तो शेयर 111 से 116 रुपये तक पहुंच सकता है।

भारती एयरटेल: पुराने रेंज से बाहर निकलने के बाद बना मजबूत अपट्रेंड

CMP: ₹2163 | खरीद रेंज: ₹2140–2098 | स्टॉप लॉस: ₹2055 | संभावित बढ़त: 6%–8%

भारती एयरटेल के शेयर ने नवंबर 2025 में 1850–2065 की कीमत वाली रेंज को तोड़कर जोरदार बढ़त दिखाई थी। इस हफ्ते भी शेयर में अच्छी तेजी जारी है और संकेत मिल रहे हैं कि शेयर और ऊपर जा सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि एयरटेल का शेयर लगातार ऊपर की तरफ नए हाई और लो बना रहा है, जिससे पता चलता है कि ब्रेकआउट के बाद भी शेयर में तेजी बनी हुई है।

शेयर 20, 50, 100 और 200 दिनों की सभी बड़ी मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो बताता है कि शेयर बहुत मजबूत ट्रेंड में है। इसके इंडिकेटर्स भी तेजी की पुष्टि कर रहे हैं, क्योंकि वीकली RSI अपने डाउनट्रेंड को तोड़कर 66 के ऊपर चला गया है और अभी भी मजबूत स्थिति में है। एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि यह तेजी जारी रही तो एयरटेल का शेयर 2250 से 2295 रुपये तक जा सकता है।

First Published : November 24, 2025 | 4:05 PM IST