शेयर बाजार

Railway PSU को रेलवे की ही कंपनी से मिला ₹163 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों में दिख सकता है एक्शन

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया एक 'नवरत्न' पीएसयू कंपनी है। यह देश में सबसे बबाड़ी टेलीकॉम इंफ्रास्टक्चर प्रोवाइडर कंपनियों में से एक है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- March 31, 2025 | 8:37 AM IST

Railway PSU Stock: रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel) को रेलवे सेक्टर की कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON) से 162.58 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है।

इस ऑर्डर में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफ रेलवे) के तहत सिवोक-रंगपो न्यू बीजी रेल लाइन परियोजना के लिए रेलवे सामान्य दूरसंचार व्यवस्था के साथ-साथ सुरंग संचार का वर्क भी शामिल है। इस ऑर्डर का प्राइस 1,62,58,96,785 रुपये है और इसके 28 मार्च 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

क्या करती है RailTel ?

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया एक ‘नवरत्न’ पीएसयू कंपनी है। यह देश में सबसे बबाड़ी टेलीकॉम इंफ्रास्टक्चर प्रोवाइडर कंपनियों में से एक है। कंपनी देश के कई शहरों और कस्बों तथा ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करने वाले भारतीय ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क की मालिक है।

वहीं, इरकॉन इंटरनेशनल भी नवरत्न पीएसयू कंपनी है जो पब्लिक सेक्टर में एक अग्रणी टर्नकी (turnkey) निर्माण कंपनी है। इसकी मुख्य क्षमता रेलवे और राजमार्गों में है। इरकॉन का भारत के कई राज्यों और अन्य देशों (मलेशिया, नेपाल, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, अल्जीरिया, म्यांमार और श्रीलंका) में व्यापक संचालन है।

RailTel शेयर हिस्ट्री

रेलटेल कॉर्पोरेशन के शेयर शुक्रवार, 28 मार्च 2025 को बीएसई पर 1.70% गिरकर 302.70 रुपये पर बंद हुए। जबकि इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर 2.16% गिरकर 156.30 रुपये पर बंद हुए। वहीं, सोमवार, 31 मार्च 2025 को ईद के अवसर पर स्टॉक एक्सचेंज बंद हैं।

First Published : March 31, 2025 | 8:33 AM IST