शेयर बाजार

Rail stocks rally: रेलवे के इन शेयरों ने पकड़ी बुलेट ट्रेन की रफ्तार, एक दिन में 15 फीसदी तक की मारी उछाल; मगर क्यों?

Railway Stocks: RVNL, IRFC, इरकॉन इंटरनेशनल, BEML,RailTel Corporation of India और TexRail के शेयरों ने आज इंट्रा डे ट्रेड में 4 प्रतिशत से 15 प्रतिशत के बीच तेजी दर्ज की।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- July 08, 2024 | 12:23 PM IST

Railway Stocks: शेयर बाजार में भले ही आज सुस्ती दिख रही हो लेकिन रेलवे से जुड़े शेयरों में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। आज यानी 8 जुलाई को इंट्रा डे ट्रेड में भारी वॉल्यूम के बीच रेल से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में 15 प्रतिशत तक की वृद्धि जारी रही। पिछले दो ट्रेडिंग दिनों में, इन स्टॉक्स ने बेहतर बिजनेस आउटलुक के कारण 36 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की है।

रेल विकास निगम (RVNL), इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC), इरकॉन इंटरनेशनल, BEML, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India) और टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग (TexRail) के शेयरों ने आज इंट्रा डे ट्रेड में 4 प्रतिशत से 15 प्रतिशत के बीच तेजी दर्ज की। पिछले दो ट्रेडिंग दिनों में, इन स्टॉक्स में 15 प्रतिशत से 36 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। जबकि, इसके मुकाबले- BSE सेंसेक्स 0.11 प्रतिशत गिरकर 79,912 पर था।

क्यों Rail Stocks में आ रही तेजी

आज रेल स्टॉक्स में बढ़ोतरी इसलिए देखने को मिल रही है क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार 23 जुलाई को आने वाले बजट में रेलवे के क्षेत्र के लिए उच्च आवंटन पर ध्यान केंद्रित कर सकती है यानी ज्यादा रकम का निवेश कर सकती है। हाल ही में, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2500 नए सामान्य यात्री कोच (general passengers coaches) और 10,000 अतिरिक्त कोच की योजनाओं का अनावरण किया।

सरकार रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने और ट्रैक के तेजी से विकास, रेलवे विद्युतीकरण, रोलिंग स्टॉक मैन्युफैक्चरिंग और यात्री माल सेवाओं की डिलीवरी सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। रेलवे परियोजनाओं की बजट आवंटन को 2024-25 के लिए 2.55 ट्रिलियन रुपये (2.55 लाख करोड़ रुपये) तक बढ़ा दिया गया है, जो पिछले साल के 2.40 ट्रिलियन रुपये से अधिक है।

अब आइये बात करते हैं रेलवे के आज के हॉट स्टॉक्स के बारे में

Rail Vikad Nigam Limited (RVNL) Share Price:

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर 8 जुलाई को 15 प्रतिशत बढ़कर 567.60 रुपये के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। पिछले दो ट्रेडिंग दिनों में यह 36 प्रतिशत बढ़ा है। सुबह 11:27 बजे, RVNL का स्टॉक 11.26% की बढ़त के साथ 546.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था। औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम में दो गुना वृद्धि देखी गई, जिसमें NSE और BSE पर कुल मिलाकर 8.194 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ।

RVNL विभिन्न प्रकार की रेल इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को लागू करने के बिजनेस में लगी हुई है, जिसमें रेलवे मंत्रालय (MoR) द्वारा सौंपे गए डबलिंग (तीसरी और चौथी लाइन समेत), गेज रूपांतरण (gauge conversion) , नई लाइनों, रेलवे विद्युतीकरण, प्रमुख पुलों, वर्कशॉप्स, प्रोडक्शन यूनिट्स और माल भाड़ा राजस्व (freight revenue) साझा करना शामिल है। विभिन्न प्रकार की रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रमुख प्रोवाइडर के रूप में RVNL के विकास के साथ, विदेशों में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को सुरक्षित करने का अवसर है।

Indian Railway Finance Corporation (IRFC) Share Price:

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) के शेयर 206 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचे, जिसमें औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम में चार गुना वृद्धि देखी गई। NSE और BSE पर कुल मिलाकर 158.69 मिलियन शेयरों का लेन-देन हुआ। इस सरकारी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के स्टॉक ने 4 जून को 151.20 के स्तर से 36 प्रतिशत की वापसी की है।

29 मई को, एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global Ratings) ने IRFC पर अपने रेटिंग आउटलुक को स्थिर से सकारात्मक (positive from stable) में संशोधित किया। पॉजिटिव आउटलुक भारत के आउटलुक को दर्शाता है। वैश्विक रेटिंग एजेंसी ने कहा, ‘हम लगभग निश्चित संभावना देखते हैं कि भारत सरकार आवश्यकता पड़ने पर कंपनी को असाधारण समर्थन प्रदान करेगी।’

गौरतलब है कि IRFC भारतीय रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट योजना का समर्थन करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सरकार की तरफ से जारी सपोर्ट- गारंटी, बजटीय सपोर्ट और पट्टा समझौते सहित – समय पर कर्ज भुगतान करने का समर्थन करता है। S&P ग्लोबल रेटिंग्स का मानना ​​है कि lRFC भारत सरकार की आर्थिक विकास योजनाओं और नीतियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी।

Texmaco Rail &Engineering (TexRail) Share Price

टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग (TexRail) के शेयर BSE पर आज इंट्रा डे ट्रेड में 8 प्रतिशत बढ़कर 295.65 रुपये के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए। पिछले दो ट्रेडिंग दिनों में यह 16 प्रतिशत बढ़ा है। TexRail के पास 10,000 वाहन इकाइयों (VUs) की स्थापित क्षमता है, जिसमें 20,400 MTPA का स्ट्रक्चरल्स, 10,000 MTPA के ब्रिज और 42,000 MTPA की स्टील कास्टिंग की विभिन्न मात्रा भी शामिल हैं।

TexRail के पास 1 अप्रैल, 2024 तक 7,878 करोड़ रुपये की हेल्दी ऑर्डर बुक पोजीशन थी। ऑर्डर बुक में भारतीय रेलवे के ऑर्डर (4,376 करोड़ रुपये) शामिल हैं, साथ ही निजी कंपनियों से वैगन, अन्य रोलिंग स्टॉक, पुल, स्ट्रक्चरल्स, स्टील फाउंड्री के ऑर्डर भी शामिल हैं। ऑर्डर बुक में KRN डिवीजन के लिए 694 करोड़ रुपये का ऑर्डर और BPPPL डिवीजन के लिए 1,132 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी शामिल है।

First Published : July 8, 2024 | 11:58 AM IST